दिल्ली नगर निगम चुनावों के बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर बीजेपी समर्थकों के वोट काटने का इल्जाम लगाया है। मनोज तिवारी का दावा है कि आप ने शाहदरा के सुभाष मोहल्ला से 450 भाजपा समर्थक वोटरों के नाम वोटिंग लिस्ट से काट दिए हैं।
#DelhiMCDElections | In Subash Mohalla ward, names of 450 voters have been deleted from the voters list because they support BJP. This is a big conspiracy by the Delhi govt, will complain against this and appeal for cancellation of this polls and re-election: Manoj Tiwari, BJP MP pic.twitter.com/oM3Of9R3cf
— ANI (@ANI) December 4, 2022
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने साजिश के तहत वोटरों को एमडीसी चुनावों में वोट देने से रोका है। उन्होंने कहा कि वो इस संबंध में शिकायत करके चुनाव रद्द करने को कहेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, “सुभाष मोहल्ला वार्ड में 450 वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से डिलीट हैं क्योंकि वो बीजेपी को सपोर्ट देते हैं। ये दिल्ली सरकार की बहुत बड़ी साजिश है, हम शिकायत करेंगे और ये चुनाव रद्द करवाकर दोबारा चुनाव करवाने की अपील करेंगे।”
Delhi Congress president @Ch_AnilKumarINC claimed that his name was missing from the voters’ list.
— TheMorningStandard (@TheMornStandard) December 4, 2022
"My name is neither in the voter list nor in the deleted list. Officially I was told that my vote has been shifted but where it was shifted, they had no answer," Chaudhary said. pic.twitter.com/nbIf6YjeLJ
बता दें कि एक ओर जहाँ मनोज तिवारी ने कई वोटरों का नाम लिस्ट में न होने की बात कही है। वहीं कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी दल्लूपुरा में पोलिंग बूथ पर जाकर बताया कि उनका नाम न तो वोटिंग लिस्ट में है और न ही डिलीट हुई लिस्ट में। उनकी पत्नी को वोट देने दिया गया। लेकिन उनसे कहा गया कि वो वोट नहीं दे सकते। कॉन्ग्रेस अध्यक्ष ने इसके पीछे बीजेपी का हाथ कहा है।
उल्लेखनीय है कि केवल भाजपा और कॉन्ग्रेस के अलावा सोशल मीडिया पर सामान्य जनता भी अपना नाम वोटिंग लिस्ट से काटे जाने की बातें कह रही है।