Sunday, November 17, 2024
HomeराजनीतिAAP नहीं होती तो कॉन्ग्रेस BJP को हरा देती: गुजरात चुनाव पर राहुल गाँधी...

AAP नहीं होती तो कॉन्ग्रेस BJP को हरा देती: गुजरात चुनाव पर राहुल गाँधी का बयान; चीन विवाद पर भी बोलकर फँसे, भाजपा नेता ने दिलाई ‘नाना’ की याद

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गाँधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37,000 स्क्वॉयर किलोमीटर क्षेत्र गँवा दिया। उसके बाद राहुल गाँधी को लगा कि चीन से मित्रता करनी चाहिए और अब मित्रता इतनी गहरी है कि चीन क्या करने वाला है, ये उन्हें पता है।"

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कॉन्ग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) मैदान में नहीं होती तो भाजपा (BJP) चुनाव हार जाती है। इतना ही नहीं, उन्होंने केंद्र सरकार पर चीन से संबंधित तथ्यों को छिपाने का भी आरोप लगाया।

हाल ही में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर राहुल गाँधी ने कहा कि अगर गुजरात में AAP नहीं होती तो कॉन्ग्रेस BJP को हराने की स्थिति में होती। बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस ने 182 सीटों में से 17 सीटें हासिल की हैं। गुजरात में कॉन्ग्रेस के इतिहास की यह सब कम सीटें हैं।

AAP को भाजपा का ‘टीम’ बताते हुए राहुल गाँधी ने उस पर BJP से साँठ-गाँठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने मिलकर राज्य में कॉन्ग्रेस की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुँचाया है। हालाँकि, AAP ने राहुल गाँधी के इन आरोपों से इनकार किया है।

उधर अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों के साथ झड़प को लेकर राहुल गाँधी ने केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “चीन पर सरकार चीजों को छिपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसे छिपाया नहीं जा सकता। हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। हमारे विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करनी चाहिए।”

राहुल गाँधी ने कहा, अगर चीन के वैपन का पैटर्न देखें तो पता चलेगा कि वो युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। हमारी सरकार इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है। भारत सरकार स्ट्रैटिजिकली काम नहीं कर रही है। मैंने 3-4 बोला है कि सावधान रहना चाहिए, जो हो रहा है उसे समझना चाहिए।

इस बयान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राहुल गाँधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “राहुल गाँधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37,000 स्क्वॉयर किलोमीटर क्षेत्र गँवा दिया। उसके बाद राहुल गाँधी को लगा कि चीन से मित्रता करनी चाहिए और अब मित्रता इतनी गहरी है कि चीन क्या करने वाला है, ये उन्हें पता है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कार्तिक पूजा कर रहे थे हिंदू, ‘ईशनिंदा’ का आरोप लगा इस्लामी कट्टरपंथियों ने बोला धावा: बंगाल में पत्थरबाजी-आगजनी, BJP ने साझा किया हिंसा का...

मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा कस्बे में शनिवार (16 नवंबर 2024) की शाम को उग्र इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदू समुदाय के घरों पर हमला कर दिया।

क्या है AFSPA, जिसे मणिपुर में मंत्री-MLA के घरों पर हमले के बाद 6 थाना क्षेत्रों में किया गया है लागू: क्यों राज्य सरकार...

मणिपुर के हिंसा प्रभावित 6 थाना क्षेत्रों में फिर से लागू किए गए 'सशस्त्र बल (विशेष शक्तियाँ) अधिनियम (AFSPA)' को राज्य ने हटाने की माँग की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -