Friday, October 18, 2024
Homeदेश-समाजअब नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने बेचा 'डर', कहा- काम मिलने में हो रही...

अब नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने बेचा ‘डर’, कहा- काम मिलने में हो रही दिक्कतें… लोग घर पर पत्थर फेंकने लगेंगे

रत्ना पाठक ने सिद्धार्थ कानन के साथ अपने इंटरव्यू के दौरान टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जब भी नसीरुद्दीन शाह कोई बेबाक बयान देते हैं तो वह डरती हैं कि कहीं कोई आकर उनके घरों पर पत्थर न फेंकने लगे।

वरिष्ठ अभिनेत्री रत्ना पाठक ने एक साक्षात्कार में अपने पति और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बड़बोलेपन को लेकर बात की। उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि वह अपने पति की अत्यधिक मुखरता से डरती हैं। उन्हें डर है कि शाह के बातों से आहत लोग अगर उनके घर पर पत्थर फेंकने लगे तो वह क्या करेंगी। इसलिए उन्होंने अपने पति को संयम के साथ बात करने की सलाह दी है।

पाठक ने सिद्धार्थ कानन के साथ अपने साक्षात्कार के दौरान यह टिप्पणी की। साक्षात्कार में 11:50 के बाद, पाठक ने शाह के बड़बोलेपन से लगने वाले डर के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह उन्हें अपनी राय व्यक्त करने से रोक रही हैं।

यह पूछे जाने पर कि नसीरुद्दीन शाह डंके जी चोट पर अपनी बात कहते हैं, आप भी कहती हो, क्या आपने कभी उन्हें रोकने की कोशिश की है? इसपर उन्होंने कहा, “हाँ, मैं उन्हें रोकती हूँ। आज के जमाने में कोई भी घर के सामने पत्थर लेकर खड़ा हो जाएगा। फिर आप क्या करेंगे। वैसे भी हम सभी को काम मिलना मुश्किल हो रहा है। काम नहीं मिलने के कई कारण हैं।” हालाँकि उन्होंने कहा कि लोगों को सार्वजनिक रूप से अपनी राय व्यक्त करने में समझदारी दिखानी चाहिए और डरना नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा, “डर लगता है। पर क्या करें। दुनिया में बहुत कुछ गलत हो रहा है। अगर हम उन्हें नहीं बताएँगे तो वे कैसे सुधरेंगे।” इसके बाद सिद्धार्थ पूछते हैं कि एक विकल्प है कि या तो आप जो हैं वह रहें या फिर कुछ न बोलें और जिंदगी शांति से गुजर जाएगी। क्या आप दोनों बैठकर इस बारे में बात करते हैं। पाठक कहती हैं, ”सामान्य लाइन या है कि हम जो हैं, वही रहना चाहते हैं। जहाँ तक हो इसकी कोशिश करते हैं। हमें नहीं लगता कि हम अनावश्क खतरे को उठाने वाले हैं। अभी तक तो नैया डूबी नहीं है। आगे क्या होगा देखा जाएगा।बस इसी सोच के साथ जी रही हूँ।”

पाठक का यह नुपूर शर्मा केस के महीनों बाद आया है। पिछले साल जून में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को टाइम्स नाउ की एक डिबेट के दौरान अपने धार्मिक आस्था पर अडिग रहने के कारण इस्लामवादियों की ओर से सर कलम करने की सैकड़ों धमिकयाँ मिली थी। AltNews के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर जैसे लोगों ने मामले को भड़काने का काम किया था। तभी नसीरुद्दीन शाह का भी बयान आया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी उन लोगों को फॉलो करते हैं जो जहर फैलाते हैं। इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी और उनके पुराने बयान भी चर्चा में आए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गुजरात के गिर-सोमनाथ में तोड़े जो इस्लामिक ढाँचे (दरगाह+मस्जिद) वे अवैध: सुप्रीम कोर्ट को प्रशासन ने बताया क्यों चला बुलडोजर, मुस्लिम बता रहे थे...

गिर-सोमनाथ में मस्जिद-दरगाह गिराने में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं हुई है, यह वहाँ के कलेक्टर ने कहा है।

‘बहराइच के दरिंदों का हो गया इलाज’: जिस अब्दुल हमीद के घर हुई रामगोपाल मिश्रा की हत्या, उसके 2 बेटों का नेपाल बॉर्डर पर...

बहराइच पुलिस ने रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित रिंकू उर्फ सरफराज खान और तालिब उर्फ सबलू का एनकाउंटर कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -