लखनऊ के बाद अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी चलती बाइक पर एक प्रेमी जोड़े के रोमांस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक जोड़े को चलती चोरी की बाइक पर एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले देखे जा सकते हैं। वीडियो का संज्ञान पुलिस ने लिया और केस दर्ज कर के दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सड़क पर कार खड़ी कर के फ्लाइंग किस देने वाली लड़की पर पुलिस ने 17 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका है।
पहला मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है। वायरल हो रहे एक वीडियो में लड़की को बाइक की टंकी पर लड़के की तरफ मुँह कर के बैठे देखा जा सकता है। आसपास से गुजर रहे लोगों में से किसी ने इस वीडियो को बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दुर्ग पुलिस के SP अभिषेक पल्लव के मुताबिक मामले का संज्ञान ले कर बाइक सवार दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जाँच में यह भी सामने आया कि बाइक के पेपर नहीं है और गाडी चोरी की है।
पुलिस के अनुसार डेढ़ साल पहले डेढ़ लाख रुपए मूल्य की यह बाइक एक गाँव से चोरी हुई थी जिसे आरोपित ने महज 9 हजार रुपए में खरीद लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाडी को जब्त कर लिया गया है। प्रेमी जोड़े पर लापरवाही से बाइक ड्राइविंग और अश्लीलता फैलाने का आरोप है। वहीं दुर्ग पुलिस का कहना है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में 2 युवक और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।
▪️अश्लील हरकत करते हुये तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का खुलासा।
— Durg Police (@PoliceDurg) January 22, 2023
▪️मामले मे दो-युवक, दो-युवतीयां गिरफ्तार।#viralvideo #bhilaiviralvideo #Durgpolice pic.twitter.com/QvZ0AZDsC6
महँगा पड़ा सड़क पर रील बनाना
एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने सड़क पर कार खड़ी कर के रील बनाने वाली एक युवती का 17 हजार रुपए का चालान किया है। यह रील साहिबाबाद थानाक्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर बनाई गई थी। वीडियो में एक लाल रंग की स्विफ्ट कार दिखाई दे रही है जिसमें एक लड़की ‘कभी शरमाएगी, कभी घबराएगी, कभी तो आएगी’ गाने पर फ़्लाइंग किस देते हुए वीडियो बना रही है।
#गाजियाबाद एलिवेटेड रोड 🛣️ पर 🎬#फिल्मों गानों पर वीडियो रील बना रही #लड़की को ट्रैफिक पुलिस 🚓 ने ₹17000 के चालान का #तोहफ़ा 🎁भेजा है….पापा की लाडली #परियों 💃🏼 को शायद ग़लती का #एहसास हो जाये pic.twitter.com/mTaEXlKWfg
— Neo News Mathura (@Neo_NeoNews) January 23, 2023
साहिबाबाद की ACP ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार का 17 हजार रुपए चालान करने के साथ महिला पर पुलिस की तरफ से तहरीर दे कर केस भी दर्ज किया जा रहा है।
थाना साहिबाबाद क्षेत्रान्तर्गत एलिवेटिड रोड पर युवती द्वारा रील बनाते हुये सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सम्बन्ध मे थाना साहिबाबाद पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा उक्त कार का 17000 रु0 का चालान किया गया है-एसीपी साहिबाबाद pic.twitter.com/z0byqdvAt7
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) January 22, 2023
गौरतलब है कि इसी माह 15 जनवरी को लखनऊ में एक चलती स्कूटी पर रोमांटिक अंदाज़ में एक प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल हुआ था। तब पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया था और आरोपित पर केस भी दर्ज किया था। इसके अलावा मार्च 2021 में गाजियाबाद में ही 2 लड़कियों का बुलेट बाइक पर स्टंट करते वीडियो वायरल हुआ था। तब पुलिस ने बाइक का 11 हजार रुपए का ई चालान काटा था।