हिमाचल प्रदेश के मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (International Shivratri Festival) का आयोजन किया गया है। लेकिन धार्मिक महोत्सव में कलाकारों की प्रस्तुति से विवाद खड़ा हो गया है। पहले दिन (19 फरवरी 2023) मंच से सूफी कलाकारों ने ‘अल्लाह हू’ गाया। अन्य कलाकारों ने भी बॉलीवुड के ऐसे गानों की प्रस्तुति दी जिससे राज्य की कॉन्ग्रेस सरकार घिर गई है। भाजपा समेत नेटिजन्स ने इस पर ऐतरात जताया है।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में साबरी ब्रदर्स यानी आफताब साबरी और हाशिम साबरी की टीम को बुलाया गया था। साबरी ब्रदर्स ने मंच से ‘अल्लाह हू अल्लाह हू’ कव्वाली गाई। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद थे। साबरी ब्रदर्स के अलावा स्थानीय कलाकारों ने पहाड़ी, पंजाबी और दूसरे लोकगीत गाए। बिलासपुर से आई गायिका राखी गौतम ने शिवरात्रि महोत्सव में ‘बाँहों में चले आओ, लड़का आँख मारे, सात समुंदर पार और इश्क दी गली विच नो एंट्री’ समेत बॉलीवुड के कई गाने गाए।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से महाशिवरात्रि के नाम पर आयोजित महोत्सव में ‘अल्लाह हू’ गाए जाने को लेकर सवाल खड़ा किया गया है। हिमाचल प्रदेश बीजेपी की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है, “चुनाव जीतने के बाद कॉन्ग्रेस नेताओं ने कहा था कि हमने हिंदुत्व को हरा दिया है, क्या यह हरकत उसी का प्रमाण है? जिस देवभूमि में हिंदू आबादी 97 प्रतिशत है, जहाँ की शिवरात्रि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की है, जिसे छोटी काशी कहा जाता है, वहाँ पर ‘अल्लाह हू’ की कव्वाली गवाकर क्या सिद्ध करना चाहती है कॉन्ग्रेस?”
हमारा विरोध किसी धर्म से नहीं पर मंच से है जहां हिंदू त्योहार में ये किया गया है। प्रदेश कांग्रेस सरकार को हिंदू भावनाओं के लिए माफी मांगनी चाहिए।
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) February 20, 2023
हिमाचल बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि उनका विरोध किसी धर्म विशेष से नहीं, बल्कि मंच से है। जिस मंच से हिंदू त्योहार मनाया जा रहा हो वहाँ ‘अल्लाह हू’ की कव्वाली गलत है। बीजेपी ने राज्य कॉन्ग्रेस सरकार को हिंदुओं की भावना आहत करने के लिए माफी माँगने की माँग की है।
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान दी गई प्रस्तुतियों का नेटिजन्स ने भी विरोध जताया है। मिस्टर सिन्हा नामक ट्विटर यूजर ने ‘अल्लाह हू’ परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “यकीन मानिए यह कोई कव्वाली का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि हिमाचल प्रदेश में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव’ का उद्घाटन समारोह है।”
Trust me this is not any Qawwali program but the opening ceremony of “International Shivratri Mahotsav” being organised in Himachal Pradesh. pic.twitter.com/TCtuUmcmGq
— Mr Sinha (@MrSinha_) February 20, 2023
इस वीडियो को शेयर करते हुए निशांत आज़ाद नाम के यूजर ने लिखा कि देख लीजिए कॉन्ग्रेस सरकार में महाशिवरात्रि कैसे मनाई जाती है। बाबा सब देख रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश: देख लीजिए, कांग्रेस सरकार में कैसे मनाया जाता है महाशिवरात्रि
— Nishant Azad/निशांत आज़ाद🇮🇳 (@azad_nishant) February 21, 2023
बाबा सब देख रहे हैं…
वीडियो: @MrSinha_ pic.twitter.com/ZWaaoxnnXJ
ट्विटर पर Piha02526 नामकर यूजर ने तंज करते हुए लिखा कि हिमाचल के मंडी में राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिवरात्रि महोत्सव का आनंद लें। ओल्ड पेंसन स्कीम (ओपीएस) और 300 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए हिमाचली लोगों ने ‘ॐ नमः शिवाय’ की जगह ‘अल्लाह हू’ को चुना।
Enjoy Shivratri festival at Mandi (Himachal)
— सनातनी (@Piha02526) February 21, 2023
Organised by State govt
Himachali people chose Allah Hu over Om Namah Shivay just for OPS n 300 unit free electricity🤷🏻♀️🤷🏻♀️ pic.twitter.com/OiOKBAZ84R
बता दें कि सात दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव 24 फरवरी 2023 तक मनाया जाएगा। विवाद पर कॉन्ग्रेस की तरफ से अभी तक किसी तरह की सफाई नहीं दी गई है।