पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर टीवी एंकर मारविया मलिक पर जानलेवा हमला हुआ। अज्ञात बंदूकधारियों ने उनके ऊपर उनके घर के बाहर गोली चलाई। घटना के वक्त बाल-बाल बचीं।
मारविया मलिक ने पुलिस को बताया कि ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज उठाने के कारण उन्हें काफी समय से धमकी भरी कॉलें आ रही थीं और उन्हें मालूम है कि इसी वजह से उनपर हमला किया गया।
News anchor Marvia Malik has just survived a gun attack. This is the direct consequence of the hate speech & incendiary words that the likes of Maria B, Senator Mushtaq or Youth Club use against the trans community. Your words can cost people's lives. Say NO to transphobia pic.twitter.com/PKvDfhaiGg
— Muneeb Qadir (@muneebqadirmmq) February 24, 2023
जानकारी के अनुसार, मारविया मलिक लाहौर को पहले ही अपनी सुरक्षा के चलते छोड़ चुकी थीं, लेकिन उन्हें सर्जरी के लिए यहाँ वापस आना पड़ा उसी दौरान उन पर ये अटैक हुआ। उन्होंने बताया भी कि हमले के वक्त अस्पताल से घर आ रही थीं कि तभी उनपर बंदूकधारियों ने हमला किया।
Pakistan's #transgender TV Anchor Marvia Malik, survived a gun attack outside her residence in #Lahore. According to @Dawn_News , Malik was returning from a pharmacy when two gunmen opened indiscriminate fire, which she Malik luckily survived.
— Zain Khan (@ZKhanOfficial) February 25, 2023
Protect #journalists at all cost! pic.twitter.com/H2YdEyzX3R
उल्लेखनीय है कि साल 2018 में मलिक पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बनी थीं। वह पाकिस्तान के कोहिनूर न्यूज से जुड़ी हुई थीं। उन्होंने कई जगह बताया भी था कि उनके लिए ये सफर आसान नहीं रहा। एंकर बनने से पहले वो एक ट्रांसजेंडर मॉडल थीं वो भी पाकिस्तान फैशन डिजाइन द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रमुख फैशन शो की।
उन्होंने बताया था कि उन्हें भी अन्य ट्रांस लोगों की तरह परिवार से कोई समर्थन नहीं मिला। उन्होंने खुद से छोटी छोटी नौकरी करके पढ़ाई पूरी की। वो हमेशा एक न्यूज एंकर ही बनना चाहती थीं और जब उनको ये मौका मिला तो ऐसा लगा कि सपना सच हो गया। वो उम्मीद करती हैं कि उनकी पहल से ट्रांसजेंडर्स के जीवन में बदलाव आएगा। उनका कहना है कि मौका मिले तो उनके समुदाय के लोग भी बहुत कुछ कर सकते हैं। लेकिन उनकी पहचान के कारण उन्हें नौकरियाँ नहीं मिलतीं।