महाराष्ट्र के ठाणे जिले से मदरसे में एक नाबालिग छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मदरसा टीचर 14 वर्षीय छात्र को काफी देर तक डंडे से निमर्मता से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। निजामपुरा थाने में विभिन्न धाराओं में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक फहाद भगत नूरी (32) गुजरात के भरूच का रहने वाला है। वह केस दर्ज होने के बाद फरार हो गया है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुट गई है।
निजामपुरा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने मंगलवार (28 फरवरी, 2023) को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि शिकायत के अनुसार, 14 वर्षीय बच्चा रोज की तरह उस सुबह भी मदरसा गया था, लेकिन ठीक से पाठ याद न करने के कारण 32 वर्षीय शिक्षक ने उसे बेरहमी से पीटा और घायल कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाबालिग छात्र को 70 सेकेंड में 70 बार डंडे मारने की बात कही जा रही है। यह घटना पिछले साल 24 नवंबर की है। लेकिन मदरसा टीचर द्वारा छात्र को पीटने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर ‘दिनी मदरसा’ के ट्रस्टी ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। एफआईआर के अनुसार, मदरसा भिवंडी इलाके में दारुल उलूम हसनैन करीमन से जुड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक मदरसे में 9 साल के बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया था। यह घटना भगवानपुर के रहमानिया मदरसा की थी। यहाँ पर मोह अली तीसरी क्लास में पढ़ाई करता था। बताया गया था कि मृतक छात्र क्लास में किसी से बात कर रहा था। इस दौरान मदरसा टीचर जीशान शोरगुल सुन कर कमरे में आया। आरोप है कि इस बीच जीशान ने बच्चे का सिर उठाकर डेस्क पर पटक दिया, जिससे मोह अली बुरी तरह से घायल हो गया। उसके कान और नाक से खून निकलने लगा।
बाद में बच्चे का सिर ब्लैकबोर्ड पर भी पटक दिया। इससे उस बच्चे की मौत हो गई।