उत्तर प्रदेश के चंदौली में उमेश पाल हत्याकांड की जाँच कर रही यूपी पुलिस की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। चंदौली के चकिया इलाके में माफिया अतीक अहमद के ऑफिस में सर्च ऑपरेशन चलाकर 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान ऑफिस से भारी मात्रा में कैश और हथियार भी बरामद किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मुखबिर की सूचना के आधार पर यूपी पुलिस की टीम ने चकिया के करबला में अतीक के पुराने ऑफिस पर छापेमारी की गई। काली कमाई से बनाए गए ऑफिस को 2 साल पहले बुलडोजर चला कर गिरा दिया गया था। बुलडोजर कार्रवाई के बाद 2 कमरे बच गए थे। कहा जा रहा है कि अतीक के गुर्गे इन दो कमरों में आया जाया करते थे। अचानक हुई पुलिस की छापेमारी में अतीक के 5 गुर्गों को पकड़ा गया कहा जा रहा है कि इनमें से 2 को उमेश पाल हत्याकांड की जानकारी थी और दोनों शूटर्स के संपर्क में थे।
अतीक के गुर्गों की निशानदेही पर 9 पिस्टल, 2 तमंचे समेत गोलियाँ और लगभग 70 लाख रुपए कैश बरामद हुए। बताया जा रहा है कि असलहे और कैश दीवारों और फर्श के साथ चुनवा कर रखे गए थे। जिन्हें तोड़ कर रुपए और असलहे बरामद किए गए। पुलिस इस ठीकाने को उमेश पाल हत्याकांड से जोड़कर देख रही है। पुलिस को शक है कि हत्याकांड में इस स्थान की भूमिका है। हालाँकि, फिलहाल इस बारे में अधिक विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।
24 फरवरी 2023 को हुई थी उमेश पाल की हत्या
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल का मर्डर दिनदहाड़े हुआ था। कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे उमेश के कार से उतरते ही बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़गोली चलाई थी। उनके साथ उनके दो गनर भी थे जिनमें से एक की वहीं मौत हुई जबकि दूसरे की इलाज के वक्त मौत हो गई थी। घटना के बाद सीएन योगी ने विधानसभा में साफ कहा था कि उनकी सरकार माफियाओं के खिलाफ है और उन्हें मिट्टी में मिला देगी।
अतीक के गुर्गों का एनकाउंटर
उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस की कार्रवाई में 27 फरवरी को बदमाश अरबाज का एनकाउंटर हुआ। उसके बाद 6 मार्च को शूटर उस्मान को ढेर कर दिया गया था। 16 मार्च 2023 को यूपी पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी को एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया। वहीं बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अतीक के बेटे असद और बाकी आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।