उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी को एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है। उक्त पुलिसकर्मी की पहचान शहादत अली के रूप में हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिल से छात्रा जा रही होती है और शहादत अली अपनी स्कूटी लेकर उसके बगल में जा रहा होता है। एक अन्य महिला ने उसकी हरकत को देख लिया और उसे फटकार लगाई।
जिस व्यक्ति ने ये वीडियो बनाया, वो स्कूटी पर बैठा हुआ था जिसे एक महिला चला रही थी। ये लोग पीड़ित छात्र और उस पुलिसकर्मी के पीछे से गुजर रही थी। वीडियो में उक्त व्यक्ति को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि गाड़ी में कोई नंबर प्लेट भी नहीं है। वीडियो में महिला उक्त पुलिसकर्मी से पूछती है, “आप कौन भाई साहब? जानते हैं आप उनको (छात्रा को)?” इस पर वो पुलिसकर्मी जवाब देता है कि छात्रा उसके बच्चे के साथ पढ़ती है।
प्रकरण को संज्ञान में लेकर उक्त पुलिसकर्मी के विरुद्ध थाना कैंट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। विभागीय कार्यवाही हेतु प्रक्रिया प्रचलित है।
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) May 3, 2023
इस पर महिला उसे रुकने और गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहती है। हालाँकि, उसने स्कूल का नाम गलत बताया। इस पर महिला ने कहा कि ये पुलिसकर्मी रोज लड़कियों का इसी तरह से पीछा कर रहा है। साथ ही उसकी हेलमेट उतारने को भी कहा, ताकि उसकी पहचान सामने आए। पुलिसकर्मी ने हेलमेट उतारा भी। जब महिला ने पूछा कि उसकी गाड़ी में नंबर क्यों नहीं है, तो उसने कहा कि ये बैटरी वाली गाड़ी है। इस पर महिला ने पूछा कि क्या बैटरी वाली गाड़ी में नंबर नहीं होता?
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने भी बयान दिया है। लखनऊ पुलिस ने कहा, “प्रकरण को संज्ञान में लेकर उक्त पुलिसकर्मी के विरुद्ध थाना कैंट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। विभागीय कार्यवाही हेतु प्रक्रिया प्रचलित है।” इस वीडियो को लेकर लोगों ने कहा कि छोटी-छोटी बच्चियों के साथ इस तरह की हरकत कर के शहादत अली वर्दी को शर्मसार कर रहा है। उसे निलंबित कर गिरफ़्तारी की माँग भी की जा रही है।
थाना कैंट प्रकरण के सम्बन्ध में @east_dcp द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice @UPGovt pic.twitter.com/vsxGsDOKuS
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) May 3, 2023
ईस्ट डीसीपी ने इस मामले में कहा कि इस प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस संबंध में कैंट थाने में एक तहरीर मिली है और उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
लखनऊ पूर्वी के डीसीपी ने आगे बताया कि मुख्य आरक्षी शहादत अली को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में आगे की जाँच जारी है और आरोपित पुलिसकर्मी शहादत अली को निलंबित किया जा सकता है।