Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजलखनऊ की सड़क पर स्कूल जाती बच्ची के पीछे पड़ा था पुलिसकर्मी शहादत अली,...

लखनऊ की सड़क पर स्कूल जाती बच्ची के पीछे पड़ा था पुलिसकर्मी शहादत अली, महिला ने पकड़ा तो बोला- मेरे बच्चे के साथ पढ़ती है: Video

महिला उसे रुकने और गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहती है। हालाँकि, उसने स्कूल का नाम गलत बताया। इस पर महिला ने कहा कि ये पुलिसकर्मी रोज लड़कियों का इसी तरह से पीछा कर रहा है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी को एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है। उक्त पुलिसकर्मी की पहचान शहादत अली के रूप में हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिल से छात्रा जा रही होती है और शहादत अली अपनी स्कूटी लेकर उसके बगल में जा रहा होता है। एक अन्य महिला ने उसकी हरकत को देख लिया और उसे फटकार लगाई।

जिस व्यक्ति ने ये वीडियो बनाया, वो स्कूटी पर बैठा हुआ था जिसे एक महिला चला रही थी। ये लोग पीड़ित छात्र और उस पुलिसकर्मी के पीछे से गुजर रही थी। वीडियो में उक्त व्यक्ति को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि गाड़ी में कोई नंबर प्लेट भी नहीं है। वीडियो में महिला उक्त पुलिसकर्मी से पूछती है, “आप कौन भाई साहब? जानते हैं आप उनको (छात्रा को)?” इस पर वो पुलिसकर्मी जवाब देता है कि छात्रा उसके बच्चे के साथ पढ़ती है।

इस पर महिला उसे रुकने और गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहती है। हालाँकि, उसने स्कूल का नाम गलत बताया। इस पर महिला ने कहा कि ये पुलिसकर्मी रोज लड़कियों का इसी तरह से पीछा कर रहा है। साथ ही उसकी हेलमेट उतारने को भी कहा, ताकि उसकी पहचान सामने आए। पुलिसकर्मी ने हेलमेट उतारा भी। जब महिला ने पूछा कि उसकी गाड़ी में नंबर क्यों नहीं है, तो उसने कहा कि ये बैटरी वाली गाड़ी है। इस पर महिला ने पूछा कि क्या बैटरी वाली गाड़ी में नंबर नहीं होता?

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने भी बयान दिया है। लखनऊ पुलिस ने कहा, “प्रकरण को संज्ञान में लेकर उक्त पुलिसकर्मी के विरुद्ध थाना कैंट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। विभागीय कार्यवाही हेतु प्रक्रिया प्रचलित है।” इस वीडियो को लेकर लोगों ने कहा कि छोटी-छोटी बच्चियों के साथ इस तरह की हरकत कर के शहादत अली वर्दी को शर्मसार कर रहा है। उसे निलंबित कर गिरफ़्तारी की माँग भी की जा रही है।

ईस्ट डीसीपी ने इस मामले में कहा कि इस प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस संबंध में कैंट थाने में एक तहरीर मिली है और उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

लखनऊ पूर्वी के डीसीपी ने आगे बताया कि मुख्य आरक्षी शहादत अली को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में आगे की जाँच जारी है और आरोपित पुलिसकर्मी शहादत अली को निलंबित किया जा सकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -