बिहार के नालंदा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक क्लासरूम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर नीतीश सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसमें एग्जाम हॉल के अंदर एलईडी टीवी पर तेज आवाज में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का गाना चल रहा है और छात्र परीक्षा देते हुए नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान कोई भी शिक्षक क्लासरूम में मौजूद नहीं है।
#चाचा का नई शिक्षा नीति वाह चाचा वाह
— Sanjay Singh kaushik (@SanjayK76981821) May 10, 2023
*सामने चल रहा था भोजपुरी गाना..स्टूडेंट्स दे रहे थे एग्जाम:* नालंदा में 11वीं की बायोलॉजी परीक्षा का वीडियो; मोबाइल से चल रही थी चीटिंग https://t.co/rimKd8akCr pic.twitter.com/FsnuQ2EuII
वायरल वीडियो में क्लासरूम में एक बेंच पर तीन-तीन छात्र एक साथ बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। इस दौरान कई छात्रों को गाने का लुत्फ उठाते, एक-दूसरे की कॉपी से नकल करते, तो कुछ को गाने का वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता है। क्लासरूम के अंदर मौजूद किसी छात्र ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला बौरीसराय गाँव के उच्च माध्यमिक विद्यालय का है, जहाँ सोमवार (8 मई 2023) को 11वीं की बायोलॉजी परीक्षा ली जा रही थी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) केशव प्रसाद ने बताया है कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। इस्लामपुर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को जाँच का जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
छात्र भविष्य, परिजन 'पहरेदार'! बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की तस्वीर देखिए… जो बच्चे कल के भविष्य होंगे उनके परिजन ही पहरेदार बनकर चोरी करा रहे हैं. वीडियो वायरल हो रहा है. समस्तीपुर के संत कबीर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मोबाइल से खुलेआम नकल कराते वीडियो सामने आया है. pic.twitter.com/4RkkkMvgVZ
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 16, 2023
यह कोई पहला मामला नहीं है, जो बिहार सरकार के शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के दावों की पोल खोल रहा है। इससे पहले इसी साल फरवरी में समस्तीपुर के संत कबीर कॉलेज का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। परीक्षा केंद्र पर 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाने के बावजूद कुछ परिजन ग्रिल पर खड़े होकर मोबाइल से परीक्षार्थियों को नकल कराते हुए नजर आए थे।