Monday, November 25, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'स्टार किड्स के लिए करियर बनाना नहीं आसान, मेरे मुँह से खून आ गया...

‘स्टार किड्स के लिए करियर बनाना नहीं आसान, मेरे मुँह से खून आ गया था’ : नेपोटिज्म पर संगीतकार अनु मलिक (अनवर), कहा- बेटी ने मुझसे ज्यादा संघर्ष किया

अनु मलिक कहते हैं, "मेरी बेटी ने कभी किसी से काम नहीं माँगा। कई दरवाजे उसके मुँह पर बंद कर दिए गए। मेरी बेटी ने बहुत कठिनाइयाँ देखीं। मुझसे भी ज्यादा। मेरी छोटी बेटी अदा ने भी बहुत मेहनत की। वो फैशन डिजाइनर है। मैंने और मेरी पत्नी ने अपने बच्चों को पढ़ाया और समाज में सिर उठाकर चलना सिखाया।"

बॉलीवुड संगीतकार अनवर सरदार “अनु” मलिक ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखते हुए कहा कि बॉलीवुड में करियर बनाना आज स्टार किड्स के मुकाबले बाहरी लोगों के लिए आसान है। उन्होंने बताया कि जैसे उन्हें इस इंडस्ट्री में स्ट्रगल करना पड़ा था। वैसे ही उनकी बेटियों को इंडस्ट्री में स्ट्रगल करना पड़ा।

उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, “जो लोग सोचते हैं कि स्टार किड्स के लिए करियर बनाना आसान है तो ऐसा नहीं होता। मुझको तो लगता है कि किसी बाहरी के लिए यहाँ स्टार किड्स से ज्यादा आसान है करियर बनाना। मेरी बेटी लाजवाब सिंगर है। मैंने अपने जीवन में तमाम गायकों की मदद की लेकिन क्या कोई मेरी बेटी के साथ काम करने की इच्छा लेकर आगे आया। उसने नागिन डांस, टल्ली और तमाम गाने गए। उसने मुझसे ज्यादा संघर्ष किया।”

अनु मलिक कहते हैं, “मेरी बेटी ने कभी किसी से काम नहीं माँगा। कई दरवाजे उसके मुँह पर बंद कर दिए गए। मेरी बेटी ने बहुत कठिनाइयाँ देखीं। मुझसे भी ज्यादा। मेरी छोटी बेटी अदा ने भी बहुत मेहनत की। वो फैशन डिजाइनर है। मैंने और मेरी पत्नी ने अपने बच्चों को पढ़ाया और समाज में सिर उठाकर चलना सिखाया।”

गायक नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहते हैं, “जो लोग नेपोटिज्म पर चर्चा करते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि स्टार किड्स के बच्चे भी मेहनत करते हैं। न मेरी बेटी को पता था वो अनु मलिक की बेटी है और न ही उनको पता था कि वो म्यूजिशियन सरदार मलिक के बेटे होंगे। लोगों ने गाने सुने। मगर उन्हें मेहनत का नहीं पता। मैंने अपने आप को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है।”

समाचार एजेंसी से बात करते हुए अनु कहते हैं, “तन की, मन की, धन की तकलीफ देखी है मैंने। एक बार मैंने तेज आवाज में गाना शुरू किया मेरे मुँह से खून आ गया। ये सिर्फ आपकी मेहनत और भगवान में आस्था है जो आपको आपके करियर में आगे बढ़ने का मौका देती है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

विकसित देशों ने की पर्यावरण की ऐसी-तैसी, पर क्लाइमेट चेंज से लड़ना गरीब देशों की जिम्मेदारी: दोगलई पर पश्चिम को भारत ने रगड़ा, 300...

भारत ने COP 29 समझौते पर प्रश्न खड़े किए हैं। भारत ने इस समझौते में स्वीकार की गई 300 बिलियन डॉलर को कम बताया है।

नो जेंटलमैन गेम: बुमराह का एक्शन/थ्रो बॉलिंग/चकिंग… अपने ही जाल में फँसा ऑस्ट्रेलिया, नहीं पढ़ पाया ‘बूम-बूम’ का दिमाग

ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह ही नहीं, मुथैया मुरलीधरन और राजेश चौहान जैसे दिग्गज गेंदबाजों को भी इसी रणनीति के तहत निशाना बनाया गया।
- विज्ञापन -