Tuesday, November 26, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनमनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस ने दी सुरक्षा, बोले अनुराग ठाकुर- भावनाएँ आहत करने...

मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस ने दी सुरक्षा, बोले अनुराग ठाकुर- भावनाएँ आहत करने का हक किसी को नहीं: ‘आदिपुरुष’ ने 3 दिन में कमाए ₹340 करोड़

इसकी असली परीक्षा सोमवार से होगी जब वीकेंड्स खत्म हो गए हैं। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर की आलोचना हो रही है।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस पर टिप्पणी की है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सेंसर बोर्ड (CBFC) ने ज़रूरी कार्रवाई की है। साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म के कुछ डायलॉग्स को हटाने के लिए निर्माता-निर्देशक तैयार हो गए हैं। अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट किया कि किसी को भी जनभावनाओं को ठेस पहुँचाने का अधिकार नहीं है।

जहाँ तक बॉक्स ऑफिस का सवाल है, रिलीज के तीसरे दिन रविवार (18 जून, 2023) को ‘आदिपुरुष’ की कमाई का आँकड़ा शनिवार के बराबर ही रहा। T-Series ने जानकारी दी है कि फिल्म ने तीसरे दिन 100 करोड़ रुपए की कमाई की, जिससे 3 दिनों में दुनिया भर में इसकी कमाई का आँकड़ा 340 करोड़ रुपए पहुँच गया है। हालाँकि, इसका बजट 600 करोड़ रुपए है और भारत में इसकी नेट कमाई 200 करोड़ रुपए के पार भी नहीं गई है।

इसका मतलब है कि फिल्म ने अभी अपने बजट का तीसरा हिस्सा भी नहीं निकाला है। इसकी असली परीक्षा सोमवार से होगी जब वीकेंड्स खत्म हो गए हैं। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर की आलोचना हो रही है। अब सामने आया है कि मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा की माँग की, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सिक्योरिटी दी है। देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच उन्होंने खुद पर खतरे की आशंका जताई है

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के जिन डायलॉग्स पर आपत्ति जताई जा रही है, उन्हें बदलने के लिए फिल्म की टीम तैयार हो गई है। लेकिन, महाराष्ट्र से लेकर छत्तीसगढ़ तक फिल्म के शो रोके जा रहे हैं और हिन्दू कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अयोध्या, काशी और हरिद्वार के साधु-संत भी इसके खिलाफ आ गए हैं। मनोज मुंतशिर ने टीवी चैनलों पर घूम-घूम कर सफाई दी, लेकिन जब विभीषण की पत्नी के अश्लील चित्रण को लेकर सवाल हुए तो वो कन्नी काटते हुए निर्देशक ओम राउत पर ठीकरा फोड़ गए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अपनी ही लगाई आग में जल रहा बांग्लादेश, अजान की आ रही थी आवाज और एक-दूसरे को कूट रहे थे छात्र: कॉलेजों में तबाही,...

छात्रों के इस हिंसक प्रदर्शन में कॉलेज को लगभग 70 करोड़ टका का नुकसान हुआ। 12 मंजिला कॉलेज बिल्डिंग की लगभग सभी खिड़कियाँ और दरवाजे टूट गए।

कौन हैं संत चिन्मय कृष्ण दास प्रभु जिन्हें बांग्लादेश ने ‘देशद्रोह’ में किया गिरफ्तार, रिहाई की माँग कर रहे हिंदुओं पर भी हमला: इस्कॉन...

चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को सोमवार (25 नवंबर 2024) को ढाका के हजरत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया।
- विज्ञापन -