Tuesday, May 14, 2024
Homeदेश-समाजन स्कर्ट, न छोटा टॉप, न कटी-फटी जींस… द्वारकाधीश मंदिर में भी लागू हुआ...

न स्कर्ट, न छोटा टॉप, न कटी-फटी जींस… द्वारकाधीश मंदिर में भी लागू हुआ ड्रेस कोड: प्रशासन ने कहा- श्रद्धालुओं की शिकायत के बाद लिया फैसला

पोस्टर में कहा गया, "श्री द्वारकारधीश जगत मंदिर में आने वाले सभी वैष्णवों से अनुरोध है कि वे भारतीय संस्कृति के अनुकूल कपड़े पहनें या जगत मंदिर की गरिमा बनाए रखने वाले कपड़े पहनकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें।"

गुजरात के द्वारका में स्थित भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में जाने के लिए अब ड्रेसकोड लागू हो गया है। शुक्रवार को प्रशासन द्वारा लगाए गए पोस्टर को मंदिर के बाहर चिपकाकर यह सूचना दी गई। पोस्टर में बताया गया कि मंदिर परिसर में छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। यहाँ भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही भक्तों को कपड़े पहनने होंगे।

पोस्टर में कहा गया, “श्री द्वारकारधीश जगत मंदिर में आने वाले सभी वैष्णवों से अनुरोध है कि वे भारतीय संस्कृति के अनुकूल कपड़े पहनें या जगत मंदिर की गरिमा बनाए रखने वाले कपड़े पहनकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें।”

मंदिर के बाहर गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी में लिखे गए पोस्टर के अलावा बोर्ड पर लिखा है कि मंदिर दर्शन की जगह है, खुद की प्रदर्शनी की नहीं। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों से निवेदन है कि वे सादे कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, फ्रॉक और रिप्ड जींस जैसे कपड़े पहने हुए लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ड्रेस कोड के बारे में द्वारकाधीश मंदिर के ट्रस्टी पार्थ तलसाणिया ने बताया कि यह फैसला मंदिर आने वाले कई श्रद्धालुओं की शिकायत मंदिर प्रशासन ने लिया। उन्होंने बताया कि मंदिर में छोटे कपड़े पहनने वालों को लेकर कई लोगों ने कहा था कि ऐसे कपड़े पहनने से दूसरे भक्तों का ध्यान भटकता है। इसी के चलते देश के की मंदिरों में अब ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है।

गौरतलब है कि हाल में मथुरा के राधा रानी मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू किया गया था। उससे पहले उत्तराखंड के 3 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया था। इसके अलावा राजस्थान में, जम्मू कश्मीर में, यूपी, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य के मंदिरों में ऐसे नियम को लागू किया गया है। मंदिरों में तो स्पष्ट लिखा गया कि शॉर्ट, मिनिस्कर्ट, कैपरी पहनकर मंदिर में बिलकुल नहीं आ सकते।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

स्वाति मालीवाल की जान को खतरा… CM के घर हमला साजिश के तहत हुआ: पूर्व पति नवीन जयहिंद का दावा, AAP सांसद संजय सिंह...

नवीन जयहिंद ने अपनी वीडियो में आप सांसद संजय सिंह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि स्वाति पर हुए हमले के बारे में संजय सिंह को पहले से जानकारी थी।

न घर है न गाड़ी… कैश में हैं सिर्फ 52000 रुपए: PM मोदी ने चुनाव आयोग को दिया संपत्ति का ब्यौरा, बताया- जो मिला...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हलफनामे से खुलासा होता है कि उनके पास न तो अपनी कार है और न ही अपना कोई घर है। वहीं कैश की बात करें तो उनके पास 52 हजार।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -