Tuesday, September 17, 2024
Homeदेश-समाजदरगाह पर जियारत करने गई थी विधवा, चादर बेचने वाले राहत ने किया रेप:...

दरगाह पर जियारत करने गई थी विधवा, चादर बेचने वाले राहत ने किया रेप: आवाज निकालने पर मुँह में कपड़ा ठूँसा, बात न सुनने पर कत्ल की धमकी; FIR दर्ज

विधवा पीड़िता अपनी बच्ची के साथ बदायूँ में बनी बड़े सरकार की दरगाह पर जियारत करने आई थी। वहीं राहत ने उसे अपना निशाना बनाया और कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया। राहत दरगाह के पास ही चादर बेचने का काम करता था।

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की एक दरगाह पर विधवा महिला से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता यहाँ बड़े सरकार नाम की दरगाह पर अपनी बेटी के साथ जियारत करने आई थी। रेप का आरोप राहत नाम के युवत पर लगा है। उसने मुँह खोलने पर महिला को जान से मार डालने की धमकी भी दी। राहत की दरगाह परिसर में चादर और सिन्नी (चढ़ाने वाली मिठाई) की दुकान है। उस पर आरोप है कि वह इलाज के नाम पर आए दिन नई-नई लड़कियों का बलात्कार करता है। मामले की शिकायत सोमवार (13 मई 2024) को की गई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला बदायूं के थाना कोतवाली क्षेत्र का है। सोमवार को यहाँ पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि वो विधवा है और मूल रूप से UP के ही बिजनौर जिले की रहने वाली है। पीड़िता 6 वर्षीया बच्ची की माँ है। वह 1 साल से अपनी बेटी के साथ बदायूँ के बड़े सरकार की दरगाह में जियारत करने आ रही थी। इसी दरगाह के परिसर में राहत नाम के युवक ने दुकान खोल रखी है। वह सिन्नी (मजार पर चढ़ाने वाली मिठाई) और चादरें बेचता है।

शिकायत में बताया गया है कि लगभग 15 दिन पहले राहत पीड़िता को बहला-फुसला कर अपने कमरे में ले गया। यहाँ उसने पीड़िता से बलात्कार किया। जब पीड़िता ने राहत का विरोध किया तो उसे गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए पीटा गया। महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसके मुँह में कपड़ा ठूंस दिया गया। रेप के बाद राहत ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा, “अगर तूने मेरी भविष्य में बात नहीं मानी तो मैं तुझे जान से मार दूँगा”। पीड़िता ने खुद को बेसहारा बताते हुए राहत से अपनी जान का खतरा भी बताया है।

शिकायत में महिला ने आगे बताया है कि राहत आए दिन नई-नई लड़कियों को जियारत के नाम पर बुला कर उनसे बलात्कार करता है। लड़कियाँ विरोध करें तो उन्हें पीटा जाता है। महिला का दावा है कि राहत खुलेआम दावा करता है कि वो पुलिस को पैसा देता है। महिला ने खुद को डरा बताते हुए अपने साथ अपनी बेटी की जान-माल की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस ने राहत को नामजद करते हुए मामले में FIR दर्ज कर ली है। मामले की जाँच की जा रही है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।

बदायूँ में दोनों बच्चों का कातिल भी जाता था इसी दरगाह पर

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले में गुरुवार (19 मार्च 2024) को 2 हिन्दू बच्चों की गला रेत कर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। इस हमले में तीसरा बच्चा घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में 20 मार्च को घटना के मुख्य आरोपित साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था वहीं फरार चल रहे 25 हजार के इनामी जावेद को इसी दिन बरेली से दबोच लिया गया था। दोनों हमलावर सगे भाई ही हैं। ऑपइंडिया द्वारा जुटाई गई जानकारी में यह बात निकल कर सामने आई थी कि मुख्य आरोपित साजिद भी बचपन से इसी बड़े सरकार की दरगाह पर ले जाया जाता था।

तब, साजिद की दादी ने भी दावा किया था कि उनके पोते की मानसिक बीमारी का इलाज बचपन में बड़े सरकार की ही दरगाह पर ले जाकर करवाया जाता था। साजिद का पूरा गाँव भी खुद को बड़े सरकार की दरगाह का मुरीद बताया था। जिस जगह दोनों बच्चों की हत्या हुई थी वहाँ से महज कुछ ही मिनटों के फासले पर बड़े सरकार की दरगाह मौजूद है। ताजा मामले में पीड़िता ने भी अपना और कई अन्य महिलाओं का इलाज इस दरगाह पर चलने की बात कबूली है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

’50 साल में बनी प्रतिष्ठा बर्बाद हो रही है’: सुप्रीम कोर्ट में RG Kar रेप-हत्या मामले की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग से भड़के कपिल...

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को कोलकाता बलात्कार-मर्डर मामले में एक नई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, क्योंकि एजेंसी ने फॉरेंसिक रिपोर्ट पर संदेह जताया था।

शराब घोटाले में जिसका ED के सामने लिया नाम, उसे ही बना दिया दिल्ली का CM: वामपंथन आतिशी के माता-पिता रहे हैं आतंकी अफजल...

दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अप्रैल, 2024 में कोर्ट को बताया था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आतिशी का नाम लिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -