केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। बिहार कॉन्ग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 12 जनवरी 2022 को उनका एक मैनिपुलेटेड वीडियो शेयर किया। इसमें मौर्या को यह कहते सुना जा सकता है, “क्या देश जानता है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रहते न तो कभी किसानों का हित हो सकता है, न देश का हित हो सकता है, न देशवासियों का हित हो सकता है।” ‘मन की बात’ बताते हुए कॉन्ग्रेस ने इस वीडियो को शेयर किया है।
मन की बात ?? pic.twitter.com/u51OrMgn5p
— Bihar Congress (@INCBihar) January 12, 2022
20 सेकेंड का यह एडिटेड वीडियो फरवरी 2021 में भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस समय फैक्टचेक करने वाली वेबसाइट फैक्ट हंट ने इसकी सच्चाई को विस्तार से बताया था। उस समय यह एडिटेड वीडियो कई वेरिफाइड सोशल हैंडल द्वारा शेयर किया गया था। जनतंत्र TV के मुताबिक असली वीडियो में भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य कह रहे हैं, “क्या देश जानता है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रहते न तो कभी किसानों का अहित हो सकता है, न देश का अहित हो सकता है और न देशवासियों का अहित हो सकता है।”
फर्जी वीडियो- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का वीडियो एडिट कर, सोशल मीडिया पर किया वायरल।@narendramodi @PMOIndia @kpmaurya1 #JTv pic.twitter.com/nOW8CkZPxS
— Jantantra Tv (@JantantraTv) February 4, 2021
इस वीडियो में काट-छाँट करने वालों ने बड़ी चालाकी से ‘अहित’ शब्द में से ‘अ’ को साइलेंट कर दिया है और अहित के बदले ‘हित’ शब्द को प्रचारित किया है। इस मामले में अधिवक्ता गौरव द्विवेदी द्वारा फरवरी 2021 में IT एक्ट के अंतर्गत FIR भी दर्ज करवाई गई थी।
बावजूद इसके बिहार कॉन्ग्रेस ने यह वीडियो शेयर किया है। इसके बाद नेटिजन्स ने ने बिहार कॉन्ग्रेस के ट्विटर हैंडल पर कार्रवाई की माँग की है। भाजपा मुंबई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए कहा, “कॉन्ग्रेस का आधिकारिक हैंडल UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का एडिटेड वीडियो वायरल कर रहा है।” उन्होंने ट्विटर और ट्विटर इंडिया को टैग भी किया है।
. @UPPViralCheck @Uppolice @InfoUPFactCheck
— Suresh Nakhua ( सुरेश नाखुआ )🇮🇳 (@SureshNakhua) January 12, 2022
Official Congress handle is spreading edited video of UP Deputy CM @kpmaurya1 ji
Link- https://t.co/7V5q9guAe4
Cc @Twitter @TwitterIndia This is manipulated media. https://t.co/tZN4joAb7v pic.twitter.com/lWE0cnNgRE
ट्विटर यूजर अंकुर सिंह ने भी उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए कॉन्ग्रेस द्वारा किए गए ट्वीट का लिंक शेयर किया है।
Hello @UPPViralCheck @Uppolice official Congress handle is spreading edited video of UP Deputy CM @kpmaurya1.
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) January 12, 2022
Link- https://t.co/d7OvEnzLqF pic.twitter.com/6jMSQHSXHX
खास बात ये है कि बिहार कॉन्ग्रेस के हैंडल पर जो ट्वीट पिन है, उसकी पहली लाइन है, “झूठ फैलाना बंद करो’।
झूठ फैलाना बंद करो। PMO का ट्रैवल प्लान देखो और बताओ कि PM का रोड ट्रिप इसमें कहाँ लिखा है? https://t.co/xwD1e4PISG pic.twitter.com/2qvNWm1vxP
— Bihar Congress (@INCBihar) January 5, 2022
फिर भी एक पुराने वीडियो जिसके साथ छेड़छाड़ की बात सालभर पहले सामने आ चुकी है कॉन्ग्रेस ने मैनिपुलेटेड वीडियो शेयर किया है।