बमबाज गुड्डू मुस्लिम अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसके लगातार लोकेशन बदलने, हुलिया और पहचान बदलने को लेकर मीडिया में कई बार खबरें आ चुकी है। अब मीडिया में उसके ओडिशा में दिखने की खबर आई है। मीडिया संस्थानों ने एक सीसीटीवी फुटेज का हवाला देकर यह दावा किया। इसमें बताया गया कि गुड्डू मुस्लिम ओडिशा के बारगढ़ में छिपा हुआ है। इस वीडियो की असलियत जानने से पहले यह पढ़िए की मीडिया ने इसे किस तरह पेश किया।
टीवी9 भारतवर्ष ने ट्वीट कर कहा, “ओडिशा में दिखा यूपी का मोस्टवांटेड गुड्डू मुस्लिम, TV9 पर गुड्डू मुस्लिम का नया CCTV वीडियो।”
– ओडिशा में दिखा यूपी का मोस्ट वांटेड गुड्डू मुस्लिम
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) May 9, 2023
– TV9 पर गुड्डू मुस्लिम का नया CCTV वीडियो…#LoudandClear | #AtiqueAhmed | #GudduMuslim | #Odisha | @Surbhi_R_Sharma pic.twitter.com/M3d2aKsEiG
भारत24 ने भी इसी तरह का दावा करते हुए लिखा, “गुड्डू मुस्लिम की EXCLUSIVE CCTV फुटेज, ओडिशा में देखा गया उमेश पाल हत्याकांड का आरोपित।”
#BreakingNews | गुड्डू मुस्लिम की EXCLUSIVE CCTV फुटेज – ओडिशा में देखा गया उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) May 9, 2023
Watch: https://t.co/Tb9F5sYAaf#GudduMuslim #LastLocationOdisha #Bharat24Digital @UPGovt @Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @uppstf @shikha_thakur7 pic.twitter.com/C9qfbo9G3I
आज तक ने दावा करते हुए लिखा, “11 अप्रैल को ओडिशा में था गुड्डू मुस्लिम, CCTV में दिखा थका-हारा।”
#UmeshPalMuderCase | Umesh Pal Murder Case: 11 अप्रैल को ओडिशा में था गुड्डू मुस्लिम, #CCTV में दिखा थका-हारा https://t.co/ypXW2odzD6
— AajTak (@aajtak) May 9, 2023
जागरण ने लिखा, “गुड्डू मुस्लिम का नया वीडियो आया सामने, अब ओडिशा में घूमता दिखा बमबाज”
गुड्डू मुस्लिम का नया वीडियो आया सामने, अब ओडिशा में घूमता दिखा बमबाज #GudduMuslim #UmeshPalMuderCase #UttarPradeshhttps://t.co/6FyHmDKYfi
— Dainik Jagran (@JagranNews) May 9, 2023
इसी तरह के दावे के साथ अन्य मीडिया संस्थान ने भी इस खबर को शेयर किया। ऑपइंडिया ने मीडिया के इस दावे का फैक्ट चेक किया है। इस दौरान हमें हिमांशु त्रिपाठी नामक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में शेख मोहम्मद हमीद नामक व्यक्ति यह बता रहा है कि जिस सीसीटीवी फुटेज को गुड्डू मुस्लिम का मीडिया बता रहा है, उसमें दिख रहा व्यक्ति वह खुद है।
गुड्डू मुस्लिम बता वीडियो वायरल होने पर शेख़ हमीद मोहम्मद ने जताई आपत्ति…!! pic.twitter.com/r8ZWqSCiwC
— Himanshu Tripathi (@himansulive) May 9, 2023
शेख मोहम्मद हमीद ने बताया है कि वह ओडिशा के सोहेला का रहने वाला है। उसको लोगों ने बताया है कि उसका वीडियो गुड्डू मुस्लिम बताकर वायरल हो रहा है। लोगों ने उसे मोबाइल पर वीडियो दिखाया। उसने कहा यह सब गलत काम हो रहा है। मैं नमाज पढ़ने आया था और मस्जिद के अंदर जा रहा था। यह वीडियो वहीं का है। जो लोग गलत तरीके से उसका वीडियो वायरल कर रहे हैं, उन्हें सजा होनी चाहिए।
इस तरह से मीडिया द्वारा गुडडू मुस्लिम को लेकर किया जा रहा यह दावा ऑपइंडिया के फैक्ट चेक में पूरी तरह से फर्जी पाया गया।
उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार है गुड्डू मुस्लिम
प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल (Umesh Pal Murder Case) की हत्या से बाद से ही गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) फरार है। वह अपनी पहचान बदलकर अलग-अलग जगहों पर भागा फिर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बचने के लिए वह अपना हुलिया और स्थान लगातार बदल रहा है। इतना ही नहीं, वह हिंदू नाम रखकर लोगों की आँखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि गुड्डू मुस्लिम पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने 5 लाख रुपए का ईनाम रखा है। अप्रैल में माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या से पहले इनका आखिरी शब्द भी गुड्डू मुस्लिम ही था। अशरफ गुड्डू मुस्लिम को लेकर मीडिया से कुछ कहने जा रहा था, लेकिन वह उसे पूरा नहीं कर पाया।