Wednesday, February 5, 2025
Homeफ़ैक्ट चेकराजनीति फ़ैक्ट चेक'शुरू हो गया खेल, बिना डाले पड़ गया वोट, BJP के गुंडों ने ऊँगली...

‘शुरू हो गया खेल, बिना डाले पड़ गया वोट, BJP के गुंडों ने ऊँगली में लगा दी स्याही’: जिसका वीडियो दिखा चुनाव आयोग को AAP सांसद संजय सिंह ने कोसा, उसका जानिए सच

संजय सिंह के इस दावे पर पुलिस ने इस मामले की जाँच की। इसके बाद इस पूरे वीडियो की हकीकत सामने आई। पता चला कि वीडियो में पैसे बाँट कर स्याही लगाने का दावा करने वाला एक शराबी है और उसने नशे में ही यह दावे किए थे। वह हिस्ट्रीशीटर भी है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने गड़बड़ी का आरोप लगाया। इसमें भाजपा से जुड़े लोगों पर वोटरों के स्याही लगाने का आरोप लगाया गया। एक वीडियो भी संजय सिंह ने एक्स (पहले ट्विटर) पर डाल दी। बाद में इस मामले की सच्चाई दिल्ली पुलिस ने बयान कर दी।

मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को AAP सांसद ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो डाल कर लिखा, “भाइयों गाँधी नगर में शुरू हो गया खेल “बिना वोट डाले वोट पड़ गया” BJP के गुंडों ने उँगली में स्याही लगा दी। क्या चुनाव आयोग को ये सब कुछ नहीं दिख रहा।”

इस वीडियो में दिखता है कि कुछ लोग खड़े हैं। इनमें से एक आदमी ने ट्रैकसूट पहन रखा है और वह एक खाकी वर्दी पहने एक आदमी को कुछ डीटेल्स बता रहा है। ट्रैकसूट पहने हुए आदमी बताता है कि कुछ लोगों की झुग्गी में एक आदमी आके ₹500 देकर साइन करवाए और उंगली पर स्याही लगवाई। AAP ने इस वीडियो को लेकर भाजपा में चुनावी गड़बड़ी का आरोप जड़ा।

संजय सिंह के इस दावे पर पुलिस ने इस मामले की जाँच की। इसके बाद इस पूरे वीडियो की हकीकत सामने आई। पता चला कि वीडियो में पैसे बाँट कर स्याही लगाने का दावा करने वाला एक शराबी है और उसने नशे में ही यह दावे किए थे। वह हिस्ट्रीशीटर भी है।

दिल्ली पुलिस के शाहदरा DCP ने इस मामले में संजय सिंह को जवाब दिया। DCP शाहदरा ने लिखा, “04 फरवरी को शाम 5 बज कर 58 मिनट पर पुलिस स्टेशन गांधी नगर में एक मतदाता की उंगली पर स्याही लगाने के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी।”

आगे उन्होंने बताया, “पूछताछ करने पर पता चला कि जिस व्यक्ति ने यह दावा किया कि उस की उंगली पर स्याही लगी है उसका नाम फिरोज खान उम्र 40 वर्ष है और वह हिस्ट्रीशीटर है। वह एक कुख्यात अपराधी है, उसके खिलाफ पहले से 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह नशे की हालत में पाया गया था। इसके अलावा, उसकी उंगलियों पर स्याही नहीं लगी हुई पाई गई।”

पुलिस ने बताया कि फिरोज खान चुनाव के समय मीडिया में चर्चा बटोरने के लिए यह मनगढ़ंत कहानी बनाई। दिल्ली पुलिस ने उसका एक वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में कहता है कि पुलिस को फोन उसने नहीं बल्कि आसपड़ोस वालों ने की थी। फिरोज खान ने कहा कि दोस्तों में आपस बात करते समय यह सब बात की थी और किसी ने पुलिस बुला ली।

फिरोज खान ने बताया कि उसके हाथ कोई स्याही भी नहीं लिखी और खाली का आरोप कोई लगा रहा है। पुलिस के इस खुलासे के बाद संजय सिंह का दावा फर्जी साबित हो गया। हालाँकि, पुलिस के खुलासे के बाद भी अपना ट्वीट नहीं हटाया और ना ही माफ़ी माँगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मदुरै की जिस पहाड़ी पर मुरुगन मंदिर उसे बचाने को एकजुट हुए हिंदू, लैंड जिहाद के विरोध में सड़क पर उतरे: वक्फ प्रॉपर्टी बता...

मदुरै के थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर प्राचीन मंदिर मुरुगन मंदिर स्थित, लेकिन मुस्लिम पूरी पहाड़ी को वक्फ की संपत्ति बता रहे हैं।

महाकुंभ में नहीं जाएँगे फारूक अब्दुल्ला, क्योंकि उनका खुदा पानी में नहीं रहता: लेकिन CM बेटे को लेकर ‘उमरा’ करने गए थे मक्का, नेटिजन्स...

फारूक अब्दुल्ला अभी कह रहे हैं कि उनका खुदा पानी या फिर किसी मस्जिद में नहीं बसता, वहीं वह कुछ ही दिन पहले सऊदी अरब के मक्का पहुँच गए थे।
- विज्ञापन -