Tuesday, February 25, 2025
Homeफ़ैक्ट चेकराजनीति फ़ैक्ट चेक'प्रीति जिंटा का ₹18 करोड़ का लोन माफ': कॉन्ग्रेस का हिसाब बॉलीवुड हिरोइन ने...

‘प्रीति जिंटा का ₹18 करोड़ का लोन माफ’: कॉन्ग्रेस का हिसाब बॉलीवुड हिरोइन ने किया दुरुस्त, बताया- 10 साल हो गए न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक का बकाया चुकाए, अब अकाउंट भी बंद

प्रीति जिंटा पर महज कुछ घंटों के अंदर इतनी तेजी से हमले हुए, कि लोग हैरान रह गए कि क्या वाकई में एक डूबते बैंक ने इतनी बड़ी रकम को यूँ ही माफ कर दिया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार मामला उनके कथित 18 करोड़ रुपये के लोन से जुड़ा है। खबरों के मुताबिक, जिस न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने फाइनेंशियल गड़बड़ियों के चलते बैन कर दिया, उसने प्रीति जिंटा का लोन माफ कर दिया था।

रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि प्रीति का 18 करोड़ का लोन था, जिसे संकटग्रस्त न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक ने माफ कर दिया। ये खबर तब जोर पकड़ने लगी जब प्रीति हाल ही में महाकुंभ पहुँची थीं, और सोशल मीडिया पर उनके लोन माफी की चर्चा वायरल हो गई। ऐसे में कॉन्ग्रेस ने भी मौके पर चौका मारने की कोशिश की और प्रीति जिंटा को घेरने की कोशिश की। यही नहीं, केरल कॉन्ग्रेस ने तो यहाँ तक कह दिया कि 18 करोड़ का लोन माफ होने के बाद प्रीति जिंटा ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट बीजेपी को दे दिया है।

प्रीति जिंटा पर महज कुछ घंटों के अंदर इतनी तेजी से हमले हुए, कि लोग हैरान रह गए कि क्या वाकई में एक डूबते बैंक ने इतनी बड़ी रकम को यूँ ही माफ कर दिया। हालाँकि इसके बाद प्रीति जिंटा ने पूरी असलियत सामने रख दी।

प्रीति जिंटा ने केरल कॉन्ग्रेस के दावे को कोट करते हुए एक्स पर लिखा, “नहीं। मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट्स खुद हैंडल करती हूँ। आपको फेक न्यूज फैलाते हुए शर्म आनी चाहिए। मेरा किसी ने लोन माफ नहीं दिया है। मैं हैरान हूँ कि एक राजनीतिक पार्टी और उसके लोग किसी तरह से फेक न्यूज फैला रहे हैं और मेरे नाम का इस्तेमाल कर मेरी छवि धूमिल कर रहे हैं। रिकॉर्ड के लिए बता हूँ मैंने लोन लिया था और उसे पूरी तरह से चुका दिया, वो भी 10 साल पहले। उम्मीद है कि ये आपको सही राह दिखाएगा और भविष्य में किसी उलझन में फँसने से बताएगा।”

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रांच मैनेजर की जानकारी के बिना बैंक से 25 करोड़ रुपये के कॉर्पोरेट लोन मंजूर किए गए थे। इनमें से कई लोन कथित तौर पर फंड डाइवर्जन कारण एक साल के अंदर नॉन परफार्मिंग असेस्ट्स में बदल गए। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का भी कथित तौर पर इस बैंक में 18 करोड़ रुपये का लोन शामिल था। रिपोर्ट में दावा किया गया कि यह लोन प्रॉपर रिकवरी प्रोसीजर का पालन किए बिना लिया गया था। ये रिपोर्ट मनीलाइफ नाम की बिजनेस न्यूज वेबसाइट पर छपी थी।

इस पूरे विवाद को लेकर प्रीति जिंटा ने मनीलाइफ की संपादक सुचेता दलाल को भी फटकार लगाई। प्रीति जिंटा ने लिखा “जो लोग मेरी इज्जत नहीं कर सकते, मैं भी उनकी इज्जत नहीं करूँगी। मैंने अपने जीवन में बहुत सारे पत्रकारों को फेक न्यूज फैलाते देखा है और वो माफी भी नहीं माँगते। लेकिन सुचेता दलाल, आप जब अगली बार ऐसी कोई खबर छापें तो मुझे कॉल कर लें। मेरा नाम शामिल करने से पहले उसकी सच्चाई के बारे में पूछ लेते। मैंने भी आपकी तरह सालों की मेहनत कर प्रतिष्ठा और सम्मान बनाया है, इसलिए अगर आप मेरी प्रतिष्ठा का सम्मान नहीं कर सकती है, तो मुझे भी आपकी प्रतिष्ठा से कोई लेना-देना नहीं। मैं कोई बड़ी इंसान नहीं हूँ। ये बात यहीं खत्म होती है।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूरे मामले में प्रीति जिंटा की लीगल टीम ने बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि 12 साल से ज्यादा समय पहले उनके (प्रीति जिंटा) पास न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के साथ एक ओवरड्राफ्ट सुविधा थी। 10 साल से ज्यादा समय पहले, उन्होंने इस ओवरड्राफ्ट सुविधा के संबंध में सभी बकाया राशि पूरी तरह से चुका दी थी और अब अकाउंट बंद हो गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बंगाली नव वर्ष पर 100 गाय काटने की कट्टरपंथियों ने दी धमकी, ‘पोहेला बोइशाख’ को इस्लामी जलसे में बदलने की कोशिशों पर युनुस सरकार...

ढाका के रमना पार्क में हर साल रमना बतमूल बरगद के पेड़ के नीचे पोहेला बोइशाख के मौके पर बड़ा सांस्कृतिक आयोजन होता है।

सरकारी जमीन पर है संभल का मजहबी ढाँचा, ‘यज्ञ कूप’ को छिपाया भी: सुप्रीम कोर्ट को जामा मस्जिद कमेटी की करतूत UP सरकार ने...

सरकार का कहना है कि मस्जिद कमिटी इस कुएँ पर अपना हक जताने की कोशिश कर रही है, जबकि ये सबके लिए है। यही नहीं मस्जिद भी सार्वजनिक भूमि पर है।
- विज्ञापन -