केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को बदनाम करने में प्रोपेगेंडा वेबसाइट ऑल्टन्यूज का फैक्टचेकर मोहम्मद जुबैर कभी पीछे नहीं रहता। हाल में उसने अपने ट्विटर पर एक लखनऊ प्लेटफॉर्म टिकट की फोटो शेयर की है और दिखाया है कि लखनऊ जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट के नाम पर आपसे 100-100 रुपए वसूला जा रहा है।
वैसे इस फोटो को गौतम त्रिवेदी नाम के व्यक्ति द्वारा साझा किया गया था। उनके ट्वीट में लिखा था- लखनऊ जंक्शन की प्लेटफॉर्म टिकट। इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जुबैर ने लिखा- मुस्कुराइए आप लखनऊ में है।
मुस्कुराइए आप लखनऊ में है। https://t.co/IUB6TgF8KY
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) October 29, 2022
जाहिर है जुबैर का ये तंज केवल प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर नहीं था। वह टिकट पर छपा प्राइज दिखाना चाह रहा था। जिसमें 26 अक्टूबर 2022 को 2 लोगों के लिए खरीदी गई प्लेटफॉर्म टिकट 100 रुपए ली गई थी।
मोहम्मद जुबैर के झूठ का असर
इस ट्वीट के बाद कुछ लोग जुबैर की बात को ये कहकर योगी समर्थकों पर निशाना साधने लगे। शादाब ने लिखा, “क्यों मुस्कुराएँगे, देशहित में दाम बढ़े हैं, युवाओं में तो खुशियों की लहर होनी चाहिए, क्योंकि अभी हाल के दिनों में उन्होंने एग्जाम देने के लिए रेल का बहुत आनंद लिया है।”
क्यूं नहीं मुस्कुराएंगे ,देशहित में दाम बढ़े है ,युवाओं में तो खुशियों कि लहर होनी चाहिए ,क्यूंकि अभी हाल के दिनों में उन्होंने एग्जाम देने के लिए रेल का बहुत आनंद लिया है।
— Shadab (@Shadab65272858) October 29, 2022
विकास की रफ्तार अपरंपार।
मोहम्मद शफीक ने लिखा, “मुस्कुराइए आप नए भारत में जी रहे हैं। जहाँ प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए से तरक्की करके 50 रुपए मिलने लगा है। मोदी जी की अगुवाई में देश में विकास की नहरें बह रही हैं।”
जुबैर का झूठ आया सामने
दिलचस्प बात ये है कि जुबैर के हर ट्वीट पर जहाँ मोदी विरोधी उसे फैक्ट देखे बिना समर्थन देने लग जाते हैं, वहीं सामान्य जन अब ये बात जान चुका है कि जुबैर की बातों पर बिना तथ्य देखे भरोसा नहीं करना। यही वजह है कि लोग फौरन उसका झूठ पकड़ लेते हैं।
मुस्कुराइए आप नए भारत में जी रहे हैं
— Mohammad Shafeeque Misbahi (@ShafiqueBarkati) October 29, 2022
जहा प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए से तरक़्की़ करके 50 रुपए में मिलने लगा है
वाकई मोदीजी की अगुवाई में देश में विकास की नहरें बह रही हैं pic.twitter.com/6GscmQJKmR
इस बार भी ऐसा ही हुआ। जुबैर कुछ लोगों को बरगलाने में सफल रहा। लेकिन कुछ लोग उन्हें तुरंत बताने लगे कि ये 50 रुपए टिकट कोई हमेशा के लिए नहीं की गई। ये अस्थाई है। द हॉक आई ने लिखा प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 30 से 50 रुपए सिर्फ 26 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच बढ़े हैं ताकि दीवाली और छठ पूजा के मौके पर भीड़-भाड़ को रोका जा सके।
Fact – this is temporary. platform ticket charges increased from Rs 30 to Rs 50 and will be applied between 26 Oct and 6 Nov for avoiding congestion at railway stations due to Diwali and Chhath Puja. This ticket in the picture is for 2 persons.
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) October 29, 2022
इसी तरह एक यूजर ने जुबैर से पूछा- हमेशा प्लेटफॉर्म पर ही रहते हो क्या मियाँ? एक ने कहा, “अगर योगी आदित्यनाथ ने ये ट्वीट देखा तो तुम जिंदगी भर दूसरों से पूछोगे कि मुस्कुराहट क्या होती है।”
अगर @myogiadityanath जीने तुम्हारा यार ट्वीट देखा तो मुस्कुराहट क्या होती है तुम दूसरे को पूछते फिरोगे 😂😂😂 https://t.co/SWtAwDFGCR
— Kashmiri Hindu Priya (@KashmiriHindu5) October 30, 2022
26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक बढ़ाए गए प्राइज
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में 26 अक्टूबर को मीडिया में खबरें भी प्रकाशित हुई थीं। इसमें बताया गया था कि लखनऊ डिविजन में आने वाले 14 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 30 से 50 रुपए कर दी गई है। ऐसा 6 नवंबर तक रहेगा ताकि यात्री बिन भीड़ भाड़ के स्टेशन पर पहुँच सकें। इससे पहले 2 अक्टूबर को प्लेटफॉर्म टिकट का प्राइज 20 से 30 रुपए किया गया था।
जेल पर बाहर है मोहम्मद जुबैर
बता दें कि मोहम्मद जुबैर इस वक्त बेल पर जेल से निकला हुआ है। इसी वर्ष जून में उसे उसके पुराने ट्वीट के कारण गिरफ्तार किया गया था। उसके ऊपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप थ। इसके बाद जुलाई में उसकी बेल हुई। 20 जुलाई को 20 हजार रुपए के बेल बॉन्ड पर रिहा किया था। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने उसे जमानत देने का अपना फैसला सुनाया था।