हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें यह दावा किया गया कि भाजपा के समर्थन में ट्वीट करने के लिए प्रति ट्वीट के हिसाब से 2 रुपए मिल रहे हैं। इस वायरल ऑडियो में अभिनेता गजेन्द्र चौहान का नाम लेकर कहा गया कि वो ट्वीट आरटी करेंगे। अब इस ऑडियो के बारे में यह सूचना आई है कि यह एडिटेड है और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
Hello @rohini_sgh, you had asked UP Police to investigate the audio of 2rs per tweet. Now police has found that audio doctored. Your two friends Ashish Pandey and Himanshu Saini are in jail. Hope they had cleared your dues. Now laugh 😂😂😂😂 pic.twitter.com/csSvgFME6K
— Facts (@BefittingFacts) June 6, 2021
इस वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को ट्वीट करने के नियम समझा रहा है और बता रहा है कि एक आईडी से कम से कम 25 ट्वीट करने होंगे।
ये रहा कथित आडियो!
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 30, 2021
ये @Gajjusay के लोग हैं।
कहाँ धर्मराज युधिष्ठिर के नाम से जाने जाते थे, कहाँ 2-2 रु में ट्वीट करवाने लगे।
सूचना विभाग बताए ऐसे हज़ारों ट्रेंड जो करवाए जाते हैं उसमें कितने खर्च कर रही है सरकार?
जनता का पैसा उड़ाया जा रहा है जब गरीब दाने दाने को मोहताज है। https://t.co/hVHsLbC5xF pic.twitter.com/eFyvVdHfzu
इस फेक वायरल ऑडियो पर तंज कसते हुए द वायर की प्रोपेगेंडा पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्वीट किया और कहा कि आखिरकार भक्तों ने स्वीकार लिया कि उन्हें ट्वीट करने के 2 रुपए मिलते हैं। रोहिणी ने इसे टूलकिट की संज्ञा देते हुए लिखा कि अधिकारी करोड़ों ले रहे हैं और भक्तों को 2 रुपए ही मिल रहे हैं।
रोहिणी सिंह के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी लिखा कि सूचना विभाग बताए, हजारों ऐसे ट्रेंड जो करवाए जाते हैं उनमें कितने पैसे खर्च कर रही है सरकार? सूर्य प्रताप सिंह ने यह भी लिखा कि जनता का पैसा उड़ाया जा रहा है और गरीब दाने-दाने को मोहताज है।
अब जाँच में यह पता चला है कि यह ऑडियो फेक था और जानबूझकर एडिट करके बनाया गया था। सोशल मीडिया मैनेजमेंट का कार्य करने वाले अतुल कुशवाहा ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अतुल का आरोप था कि उसे बदनाम करने के लिए यह योजना बनाई गई। अंततः जाँच में एक अन्य सोशल मीडिया मैनेजर आशीष पाण्डेय का नाम सामने आया जिसने अतुल के बिजनेस को नीचे करने के लिए यह योजना बनाई।
2 रुपए के ट्वीट मामले में 2 लोग गिरफ्तार. ऑडियो लीक मामले में आशीष पांडेय और हिमांशु सैनी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए. pic.twitter.com/xqUH0kzzpW
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) June 6, 2021
कानपुर नगर मीडिया सेल द्वारा जारी वक्तव्य में यह बताया गया कि आशीष पाण्डेय ने अपने अधीनस्थ काम करने वाले हिमांशु सैनी के साथ इस योजना पर काम किया। हिमांशु ने पहले पटना के एक 15 वर्षीय लड़के से सोशल मीडिया पर दोस्ती की फिर उससे फोन पर बात करके ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया और एडिट करके उसे वायरल करने लायक बना दिया। इस वायरल ऑडियो के संदर्भ में ही सूर्य प्रताप सिंह और रोहिणी सिंह समेत कई अन्य लोगों द्वारा ट्वीट किया गया। मामले में गिरफ्तार हिमांशु सैनी और आशीष पाण्डेय लखनऊ के निवासी हैं।