OpIndia is hiring! click to know more
Saturday, April 12, 2025
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेक'कार का शीशा साफ करने वालों से सावधान, घड़ी के जरिए अकाउंट कर दे...

‘कार का शीशा साफ करने वालों से सावधान, घड़ी के जरिए अकाउंट कर दे रहे खाली’: FASTag स्कैन से लूट, जानें खबर का सच

पेटीएम ने भी वायरल दावे को लेकर कहा कि एनईटीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक इस तरह कोई फास्टैग ट्रांजैक्शन नहीं हो सकती। यह सिर्फ ऑथराइज्ड मर्चेंट ही कर सकता है। पेटीएम ने कहा है कि उनका फास्टैग पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

सोशल मीडिया पर ज्यादा लाइक, ज्यादा रीच की चाह के कारण अक्सर लोग अलग-अलग हथकंडे आजमाते है। इसी क्रम में वह मनगढ़ंत दावे करने से भी गुरेज नहीं करते और नतीजा ये होता है कि सामान्य यूजर उन दावों पर यकीन करने लगाता है। हाल में ऐसा ही एक दावा बकलोल वीडियो नाम के यूट्यूब चैनल से हुआ।

चैनल पर 23 जून को साझा की गई एक स्क्रिप्टिड वीडियो में दिखाया गया कि आजकल जो बच्चे गाड़ी साफ करने आते हैं उनके हाथ में एक घड़ी होती है, जिससे वह कार पर लगे FASTag को स्कैन करते हैं और मालिक के पेटीएम से सारा पैसा निकाल लेते हैं।

वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति एक बच्चे को गाड़ी साफ करते हुए दिखाता है और फिर अपना दावा करता है। वीडियो के टाइटल में लिखा गया- “अगर आपकी गाड़ी पे FASTag है तो वीडियो जरूर देखें।” इस वीडियो को 24 मिलियन लोग अब तक देख चुके है।

अब जाहिर है आज के समय में जिस तरह के साइबर क्राइम हो रहे हैं तो किसी को भी इस दावे पर यकीन हो जाए। लेकिन देखने वाली बात ये है कि एक तो इस वीडियो के कैप्शन में साफ तौर पर इसे स्क्रिप्टिड बताया गया है और दूसरा इसके वायरल होते ही पेटीएम से लेकर पीआईबी सबने ये जानकारी दी है कि किस तरह FASTag काम करता है।

पीआईबी ने जानकारी दी कि वीडियो में जैसा दावा है कि बच्चे के हाथ में बँधी घड़ी FASTag स्कैन करने के लिए है, वो दरअसल बिलकुल गलत है। इस तरह की ट्रांजैक्शन बिलकुल नहीं हो सकती है। हर टोल प्लाजा का अपना यूनिक कोड होता है।

इसके अलावा पेटीएम ने भी इस वायरल दावे को लेकर कहा है कि एनईटीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक इस तरह कोई FASTag ट्रांजैक्शन नहीं हो सकती। यह सिर्फ ऑथराइज्ड मर्चेंट ही कर सकता है। पेटीएम ने कहा है कि उनका फास्टैग पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

इसी तरह फास्टैग एनईटीसी ने अपने ट्वीट में बताया, “एनईटीसी फास्टैग ट्रांजेक्शन सिर्फ रजिस्टर्ड मर्चेंट के जरिए ही हो सकती हैं। ये मर्चेंट टोल प्लाजा और पार्किंग प्लाजा ऑपरेटर होते हैं। इन्हें NPCI पर उनकी जियो लोकेशन के हिसाब से रजिस्टर किया जाता है। कोई भी अनऑथराइज डिवाइस एनईटीसी फास्टैग ट्रांजेक्शन नहीं कर सकता है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है।” यानी फास्टैग की तरफ से भी बकलोल वीडियो पर अपलोड वीडियो को फर्जी बताया गया है।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिन्दुओं के खिलाफ कोई भी मामला हो, काले कोट में दिखता है एक ही चेहरा: अब वक्फ की पैरवी करेंगे कपिल सिब्बल, संयोग या...

कपिल सिब्बल बार-बार उन पक्षों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो बहुसंख्यक हितों के विरोध में और अल्पसंख्यक विशेषाधिकारों के पक्ष में खड़े होते हैं।

रूह आफजा की पूरी बोतल गटकने पर होनहार YouTuber रवीश राठी अस्पताल में भर्ती: बाबा रामदेव के शक्कर वाले सिरप के खिलाफ बना रहा...

यूट्यूबर रवीश राठी को बाबा रामदेव के खिलाफ वीडियो और रील बनाते समय रूह आफजा की लगभग पूरी बोतल पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- विज्ञापन -