कॉन्ग्रेस पार्टी एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधने के चक्कर में झूठ फैलाती हुई नज़र आई। ‘यूथ कॉन्ग्रेस’ ने सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर वायरल करके इसे ताजा विरोध प्रदर्शन का बताया। वायरल की गई तस्वीर में दिख रहा है कि कई युवा हाथों में थाली लेकर खड़े हैं। ‘यूथ कॉन्ग्रेस’ ने दावा किया कि ये तस्वीर उन छात्रों की है, जो रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।
‘यूथ कॉन्ग्रेस’ ने ही शनिवार (सितम्बर 5, 2020) को सबसे पहले इस तस्वीर को शेयर किया, जिसके बाद इसे कई लोगों ने सोशल मीडिया और वायरल किया। बता दें कि विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों ने उस दिन छात्रों से आह्वान किया था कि वो रेलवे-एसएससी की परीक्षाएँ आयोजित कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने हेतु थाली बजाएँ। इसी क्रम में कई लोगों ने इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर कर के सरकार का विरोध किया।
#RRBExamDates government need to listen the voice of youth#5Baje5Minute #5बजे5मिनिट#BiharBole_RozgarDo pic.twitter.com/5nAJIb1Rb1
— Delhi Youth Congress (@DelhiPYC) September 5, 2020
लेकिन, कॉन्ग्रेस ने जो तस्वीर शेयर की, वो पुरानी है। सर्च इंजन गूगल पर जब इसका रिवर्स इमेज सर्च किया गया तो पता चला कि ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की वेबसाइट पर इस तस्वीर को मार्च 23, 2020 को डाला गया था। इस खबर में बताया गया था कि किस तरह से टीवी सेलेब्स ने ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान उनलोगों का विरोध किया, जो थाली बजाते-बजाते सड़कों पर निकल आए थे। साथ ही ये तस्वीर भी डाली गई थी।
उस दिन कई लोगों ने उत्साह में सड़क पर निकल कर जुलूस निकाला था, ये तस्वीर उन्हीं में से किसी एक की थी। इसीलिए, इस वायरल तस्वीर का छात्रों के विरोध प्रदर्शन से कुछ लेना-देना नहीं है बल्कि ये तो सरकार को मिलने वाले समर्थन को दिखाता है। ‘जनता कर्फ्यू’ की तस्वीर को कॉन्ग्रेस पार्टी ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन का बता कर शेयर कर दिया। इससे पहले भी कई बार कॉन्ग्रेस इस तरह की हरकत कर चुकी है।
ज्ञात हो कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) जल्द ही कई पदों पर भर्तियाँ करेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार (सितंबर 5, 2020) को ट्वीट करते हुए बताया कि रेलवे में 1 लाख 40 हजार, 640 पद खाली पड़े हैं, जिस पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जाँच पूर्ण की जा चुकी है, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जाएगा।