Saturday, June 14, 2025
Homeदेश-समाज'CM योगी का सिर काटने वाले को ₹2 करोड़ का इनाम' : मुरादाबाद पुलिस...

‘CM योगी का सिर काटने वाले को ₹2 करोड़ का इनाम’ : मुरादाबाद पुलिस के ‘फेक अकॉउंट’ से मैसेज वायरल, प्रोफाइल में पाकिस्तानी झंडा

जिस फेसबुक अकॉउंट से धमकी देने का काम हुआ वो आत्म प्रकाश पंडित के नाम पर था। जब पुलिस ने आत्म प्रकाश को बुलाकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मैसेज के बारे में कुछ नहीं पता। उन्होंने अपनी ओर से ऐसा कुछ अपलोड नहीं किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या के लिए एक फेसबुक पोस्ट में इनाम का ऐलान करने का मामला प्रकाश में आया है। पोस्ट में लिखा गया कि जो कोई भी सीएम योगी आदित्यनाथ का सिर काटकर लाएगा उसे 2 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा।

इस मैसेज के वायरल होने के बाद आरएसएस की महिला कार्यकर्ता आयुषी माहेश्वरी ने मुरादाबाद पुलिस में शिकायत दी। मैसेज देखते ही पुलिस सकते में आ गई। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अब पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस फेसबुक अकॉउंट से धमकी देने का काम हुआ वो आत्म प्रकाश पंडित के नाम पर है। जब पुलिस ने आत्म प्रकाश को बुलाकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मैसेज के बारे में कुछ नहीं पता। उन्होंने अपनी ओर से ऐसा कुछ अपलोड नहीं किया।

पूछताछ के बाद एसएसपी के निर्देश पर सिविल लाइन्स पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 153, 505 (2) एवं 67 एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं पूरी जाँच साइबर सेल को सौंप दी गई है।

अभी तक की पड़ताल में सामने आया है कि आत्म प्रकाश नाम के शख्स के फेसबुक अकॉउंट को हैक कर लिया गया था। इसके बाद मुरादाबाद पुलिस के नाम से एक फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया और योगी आदित्यनाथ का सिर काटने की धमकी दी गई। साथ ही 2 करोड़ रुपए इनाम का ऐलान किया गया।

पुलिस ने बताया कि जिस पेज से धमकी दी गई उसकी प्रोफाइल में पाकिस्तान का झंडा लगा था। अब पुलिस ने अकॉउंट संबंधी जानकारी लेने के लिए फेसबुक को ईमेल किया है। ईमेल में फेसबुक से संबंधित अकॉउंट को चलाने वाले की जानकारी माँगी गई है और इसे बंद करने को कहा गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इजरायल के ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ से थर्राया ईरान, 100+ फाइटर जेट और ड्रोन्स ने तबाही मचाई: बदले में इस्लामी देश ने भी दागी मिसाइल;...

इराजयली फाइटर जेट्स-ड्रोन्स ने 100+ ठिकानों को निशाना बनाया। ईरान ने इजरायल पर 150 से ज़्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

5 मंजिल, 72 खंभे और 78 मीटर ऊँचा शिखर: गुजरात का वो भव्य द्वारकाधीश मंदिर… जिसको कभी महमूद बेगड़ा ने किया था तोड़ने का...

गुजरात के द्वारका शहर स्थित द्वारकाधीश मंदिर श्रीकृष्ण को समर्पित है। मथुरा से वापस आकर भगवान कृष्ण ने समुद्र तट पर एक नगर बसाया, जिसे उनकी राजधानी माना गया।
- विज्ञापन -