हैदराबाद के शादनगर में पशु चिकित्सक ‘प्रीति रेड्डी’ (बदला हुआ नाम) की निर्मम हत्या के बाद से सवालों के घेरे में आई राज्य पुलिस को आज आरोपितों का मौक़ा-ए-वारदात पर एनकाउंटर करने के लिए चारों ओर से बधाई दी जा रही है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पुलिस को आभार व्यक्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक और खबर आई है। एनकाउंटर के बाद घटनास्थल पर पहुँचे हजारों लोगों ने पुलिस पर फूल बरसाए हैं और महिलाओं ने पुलिस की कार्रवाई पर अपनी खुशी प्रकट करते हुए उन्हें राखी बाँधी है। इसके अलावा राज्य में एसीपी और डीसीपी जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के वीडियो भी सामने आए हैं।
हैदराबाद गैंगरेप केस: एनकाउंटर की जगह पर लोगों का तांता, पुलिस पर बरसाए फूल https://t.co/SU7oxgt620 #HyderabadHorror #HyderabadMurder #HyderabadEncounter #DishaCase
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) December 6, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनकाउंटर की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ को संभालने के लिए वहाँ पुलिस टीम तैनात की गई है। यहाँ जुटी भीड़ पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उन पर फूल बरसा रही है। वहीं, पीड़िता की पड़ोसी महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों को राखी बाँधकर अपनी खुशी जाहिर की है।
Hyderabad: Neigbours of the woman veterinarian, tie rakhi to Police personnel after the four accused were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/ltNsBLOPO6
— ANI (@ANI) December 6, 2019
गौरतलब है कि पीड़िता के पिता और बहन समेत देश भर की कई बड़ी हस्तियों और राजनेताओं ने इस एनकाउंटर का समर्थन किया है। एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कानून मंत्री रेड्डी ने कहा कि आरोपितों को भगवान ने उनके किए की सजा दी है। जिससे हैदराबाद समेत पूरे देश में खुशी है। उन्होंने दावा भी किया कि वह चारों पुलिस के हथियार लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन पर फायरिंग की।
इस एनकाउंटर के बाद बता दें AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी समेत कई लोगों ने एनकाउंटर पर सवाल भी उठाया है और कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हर मुठभेड़ की जाँच की जानी चाहिए।