नेता और नेतागिरी के साथ एक अन्य शब्द अनायास ही ध्यान आ जाता है, वो है ‘गुंडागिर्दी’। सोशल मीडिया के दौर में नेता और उनके मैनेजर्स द्वारा पत्रकारों के साथ की जाने वे बद्तमीजी को छुपा पाना आसान नहीं है। ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर के जरिए सामने आया है, जिसमें राहुल गाँधी की बहन प्रियंका वाड्रा गाँधी के मैनेजर्स ABP न्यूज़ के एक पत्रकार को धमकी देते हुए और हाथापाई करते हुए देखा जा रहा है।
लिबरल पत्रकारों के लिए ख़ुशख़बरी, पत्रकारिता और फ़्रीडम ऑफ़ इक्स्प्रेशन पर जो पिछले छः साल से ख़तरा ढूँढ रहे थे, वो आख़िरकार मिल गया।
— Smoking Skills HMP (@SmokingSkills_) August 13, 2019
pic.twitter.com/SkSaezpyEB
यह वीडियो अचानक से ट्विटर पर शेयर किया जाने लगा और लोग प्रियंका गाँधी से सवाल पूछते हुए भी देखे जा रहे हैं। हर कोई इस वीडियो पर अपने तरह से प्रतिक्रियाएँ देते हुए देखे जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि लिबरल पत्रकार जिस डर की बात कर रहे थे, प्रियंका गाँधी के गुंडे बस यही समझा रहे हैं। वहीं कुछ यूज़र्स का मानना है कि पत्रकार को प्रियंका वाड्रा से सवाल नहीं करना चाहिए था क्योंकि उन्होंने मना कर दिया था।
When Priyanka clearly said, I am here to meet flood victims, why does the reporter keep on insisting on asking questions on 370 ?
— ?????? ???? (@chetan_cbe) August 13, 2019
‘ठोक के यहीं बजा दूँगा’
इस वीडियो में ABP पत्रकार प्रियंका गाँधी से अनुच्छेद 370 पर उनकी राय पूछते हैं जिस पर प्रियंका गाँधी के मैनेजर्स पत्रकार को धक्का देते हुए रोक रहे हैं और उन्हें प्रियंका गाँधी से सवाल पूछने से रोक रहे हैं।
मैनेजर: सुनो सुनो ठोक के यहीं बजा दूँगा। मारूँगा तो गिर जाओगे।
रिपोर्टर: प्रियंका जी देखिए कॉन्ग्रेस कार्यकर्त्ता द्वारा कैमरे पर धक्का मारा जा रहा है। संदीप आप मुझे बताओ, आपने मुझे मारने की धमकी दी। आप हाथ चलाओगे? संदीप जी आप मुझे धमकी दे रहे हो। आप मुझे ठोक के बजा दोगे?
मैनेजर (संदीप): तुम भाजपा से पैसा ले कर आए हो।
रिपोर्टर: सर आप बात सुनिए, हमारे कुछ सवाल हैं।
मैनेजर (संदीप): बीजेपी से पैसा लेकर हमें डिस्टर्ब मत करो।
रिपोर्टर: हमने डिस्टर्ब नहीं किया, हमने सिर्फ बात किया।
इसके बाद प्रियंका गाँधी के मैनेजर (संदीप) पत्रकार को अलग से समझाते हुए देखे जा रहे हैं कि उनको इस सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है।