वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में हर्षद मेहता का किरदार निभाकर डिजिटल दुनिया के स्टार बने गुजराती अभिनेता प्रतीक गाँधी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रावण लीला’ को लेकर खासा चर्चा में हैं। ‘लवयात्री’ और ‘मित्रों’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके प्रतीक गाँधी ‘रावण लीला‘ में लीड रोल में नजर आएँगे। सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा के साथ इसका टीजर शेयर किया गया है। इसका ट्रेलर 9 सितंबर, 2021 को रिलीज होने वाला है। वहीं फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Not every film gives you an opportunity to live two diverse cheracters at a time. #RaavanLeela (Bhavai) is a story that allowed me to explore that and much more. I cannot wait for you all to witness this in theaters on Oct 1.
— Pratik Gandhi (@pratikg80) September 6, 2021
Trailer out on Sept 9. pic.twitter.com/hoxVUxxdnw
‘स्कैम 1992’ में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले गाँधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का दिलचस्प टीज़र साझा किया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा, “हर फिल्म आपको एक साथ दो अलग-अलग किरदारों को जीने का मौका नहीं देती। रावण लीला (भावई) एक ऐसी कहानी है, जिसने मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका दिया। फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ, जब आप सभी 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखेंगे।”
फिल्म के टीज़र में अभिनेता को राम लीला के मंच पर रावण का किरदार निभाते हुए दिखाया गया है। अभिनेता इसमें अपनी दमदार आवाज में कहता है, ”मैं भय हूँ, मैं लाली हूँ, मैं राख हूँ, मैं चिंगारी हूँ, मैं रोम, मैं कोम में हर कण में व्यापित हूँ। शिव भक्त हूँ मैं, तीनों लोगों पर राज करता हूँ। मैं ‘अहं ब्रह्मास्मि’ हूँ। इसके बाद वह जोर-जोर हँसता है। ‘अहं ब्रह्मास्मि’। यह अध्यामिक शास्त्रों का निचोड़ है। अहं ब्रह्मास्मि का सरल अर्थ है अहं ब्रह्म अस्मि। अर्थात मैं ब्रह्म हूँ। अहं ब्रह्मास्मि शब्द जो हिंदू दर्शन में ब्राह्मण (पूर्ण) के साथ आत्मा के मिलन का वर्णन करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
फिल्म में प्रतीक गाँधी के साथ अभिनेता ऐंद्रिता रे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अभिनेता अंकुर भाटिया, अभिमन्यु सिंह, राजेश शर्मा, अंकुर विकल, राजेंद्र गुप्ता, गोपाल सिंह, फ्लोरा सैनी, अनिल रस्तोगी, कृष्णा बिष्ट और भाग्यश्री मोटे भी हैं। इस फिल्म की कथा, पटकथा हार्दिक गज्जर ने लिखी है। हार्दिक गज्जर इस फिल्म के निर्देशक हैं।