बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। बिग बी ने रविवार (5 मार्च, 2023) को अपने ब्लॉग पर चोट लगने की जानकारी दी है। उनकी पसलियों में चोट आई है। फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में अमिताभ का चेकअप कराने के बाद उन्हें मुंबई भेज दिया गया है।
#AmitabhBachchan injured during the shoot of #ProjectK, rib cartilage broken. #AmitabhBachchan statement 👇@SrBachchan pic.twitter.com/YpvBQpa8lr
— Sreedhar Pillai (@sri50) March 6, 2023
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान एक एक्शन शॉट करते हुए मुझे चोट लग गई है। रिब कार्टिलेज फट गया है। दाहिनी रिब केज की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। शूटिंग कैंसिल कर दी गई है। टीम के लोग मुझे हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में ले गए। वहाँ डॉक्टरों ने मेरा सीटी स्कैन कराया और अब मैं अपने घर वापस आ गया हूँ। पट्टी बाँधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। साँस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएँ दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।”
बिग बी ने आगे लिखा, “जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए सभी काम रद्द कर दिया गया है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूँ। मोबाइल पर उपलब्ध रहूँगा, लेकिन ज्यादातर बेड रेस्ट पर ही रहूँगा। जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूँगा। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है, पर मैं आज जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊँगा। मेरी सलाह है कि आप यहाँ ना आएँ। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।”
गौरतलब है कि 1982 को बेंगलुरु में फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते हुए अमिताभ बच्चन के पेट की झिल्ली और छोटी आँत फट गई थी। दरअसल, उस सीन में पुनीत इस्सर को अमिताभ बच्चन के पेट पर पंच मारना था, लेकिन गलती से यह पंच ज्यादा तेज से लग गया, जिससे के बाद अमिताभ की हालत गंभीर हो गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे से बाद अमिताभ 61 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़े थे। एक समय पर डॉक्टर्स ने भी जवाब दे दिया था। तब उनके फैंस बिग बी के ठीक होने की दुआएँ माँग रहे थे। बताया जाता है कि तब अमिताभ बच्चन लगभग कोमा में चले गए थे।
#ProjectK is being made on uncompromised vision & production values like never-before in Indian Cinema🔥
— GSK Media (@GskMedia_PR) March 4, 2023
A global level telugu film in making & the World is waiting 💥#Prabhas @VyjayanthiFilms @nagashwin7
Art – @imNikhilAnudeep pic.twitter.com/ljlrohDJ1I
बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ एक फैंटेसी ड्रामा है, जिसमें साउथ के सुपरस्टार प्रभास एक नए अवतार में नजर आएँगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका में हैं। ‘प्रोजेक्ट के’ 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।