Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनआल्हा, बिरहा, चालीसा, बेवफा SDM, मेहरी नहीं पढ़ाएँगे... आलोक मौर्या में भोजपुरी ने देखी...

आल्हा, बिरहा, चालीसा, बेवफा SDM, मेहरी नहीं पढ़ाएँगे… आलोक मौर्या में भोजपुरी ने देखी ज्योति: खान सर बोले- 93 लोग अपनी पत्नी को कोचिंग से ले गए

जिस कहानी का इतना बाजा बजे उसमें भोजपुरी गायक न कूदें, यह संभव नहीं। इसलिए ज्योति और आलोक मौर्या प्रकरण पर भोजपुरी में दर्जनभर गाने आ चुके हैं। चालीसा से लेकर बिरहा तक। इनमें से कई गानों में ज्योति को बेवफा बताया गया है।

जब नोटबंदी हुई थी तो ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ वाला 10 रुपए का नोट सोशल मीडिया में छा गया था। अब सोशल मीडिया में ऐसे संदेशों की भरमार है जो बताते हैं कि ‘ज्योति मौर्या बेवफा है’। दरअसल ऐसा ज्योति के पति आलोक मौर्या जो कि सफाई कर्मचारी हैं का एक रोते हुए वीडियो सामने आने के बाद हुआ। इसमें आलोक ने कहा कि जिस ज्योति को उन्होंने पढ़ाया-लिखाया वह एसडीएम बनने के बाद उन्हें धोखा दे रही है। अपनी पत्नी का होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर का दावा किया। दोनों पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। विभागीय जाँच में दुबे को दोषी मानते हुए सस्पेंड करने की सिफारिश की गई है।

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी इस कहानी में कई मोड़ आ चुके हैं। कई वीडियो, कई दावे, कई चैट, फोन कॉल रिकॉर्डिंग से लेकर वसूली वाली डायरी तक। तलाक की अर्जी से लेकर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप तक लग चुके हैं।खान सर का दावा है कि इस घटना के कारण करीब 93 पति अपनी पत्नियों का नाम कोचिंग से कटा चुके हैं।ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री भी कहां पीछे रहने वाली थी। ज्योति और आलोक मौर्या प्रकरण पर भोजपुरी में दर्जनभर गाने अब तक आ चुके हैं। इन पर चालीसा से लेकर आल्हा तक गायकों ने गा दिया है।

जब इस कहानी का इतना बाजा बज रहा हो तो भोजपुरी गायक ही क्यों पीछे रहें। ज्योति और आलोक मौर्या प्रकरण पर भोजपुरी में दर्जनभर गाने अब तक आ चुके हैं। चालीसा से लेकर बिरहा तक गायकों ने गा दिया है। इनमें से कई गानों में ज्योति को बेवफा बताया गया है। कुछ में उनके लिए छिनार जैसे शब्द का इस्तेमाल किया गया है। कुछ गानों के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि बेटी को पढ़ाना चाहिए, न कि पत्नी को।

एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या पर बनी चालीसा को चंदा शर्मा ने आवाज दी है। 5 जुलाई को रिलीज हुए इस चालीसा को 12 लाख से ज्यादा व्यूज रिपोर्ट लिखे जाने तक मिल चुके थे।

रितीक पांडे ने इस प्रकरण पर जो गाना गाया है वह ‘एसडीएम बनते ही भूल गईलु’। इसे लिखा है गुरुदेव ने। साढ़े 6 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुके इस गाने को 29 जून को जारी किया गया था।

भोजपुरी के अलावा ज्योति और आलोक मौर्या की कहानी पर आल्हा के भाव में रोशन खरवार का गाया गाना भी खूब चल रहा है। 3 जुलाई को इसे रिलीज किया गया था। 20 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं।

ओमप्रकाश का गाया ‘बेवफा एसडीएम ज्योति उर्फ आलोक मौर्या को इंसाफ’ गाना भी चर्चा में है। इस बिरहा को 12 जुलाई को ही रिलीज किया गया है और 10 घंटे में ही इसे डेढ़ लाख के करीब व्यूज मिल चुके थे।

‘मेहरी को नहीं पढ़ाएँगे’ को लाल बाबू और खुशी कक्कड़ ने गाया है। 7 जुलाई को इसे जारी किया गया और करीब 13 लाख व्यूज इसे मिल चुके हैं।

यूट्यूब पर आप जैसे ही ज्योति और आलोक मौर्या के नाम से बने भोजपुरी गानों को सर्च करेंगे ऐसे कई गाने मिलेंगे। एसडीएम जइसन मउगी छिनार न मिले, समय समय के खेला बा, बदलल नियतिया एसडीएम साहिबा के, हट गईल एसडीएम ज्योति मौर्या, बेवफा एसडीएम, ज्योति मौर्या छिनार भईली जैसे टाइटल से कई गाने रिलीज किए गए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsज्योति मौर्या पर गाने, भोजपुरी गाने, ज्योति मौर्या आलोक की कहानी, ज्योति मौर्या चालीसा, ज्योति मौर्या आल्हा, आल्हा, बिरहा, भोजपुरी सांग, चालीसा, बेवफा एसडीएम, बीवी को नहीं पढ़ाएंगे, खान सर, खान सर कोचिंग ज्योति मौर्या, छिनार, ज्योति मौर्या छिनार, ज्योति मौर्या बेवफा एसडीएम, मेहरी, मेहरी नहीं पढ़ाएंगे, ज्योति मौर्या, ज्योति मौर्या न्यूज, ज्योति मौर्या एसडीएम, ज्योति मौर्या एसडीएम की कहानी, ज्योति मौर्या केस, आलोक मौर्या, ज्योति मौर्य, ज्योति मौर्या फोटो, ज्योति मौर्या अफेयर, ज्योति मौर्या शादी, ज्योति मौर्या बच्चे, ज्योति मौर्या पति, मनीष दुबे, मनीष दुबे कौन है, मनीष दुबे होमगार्ड, मनीष दुबे होमगार्ड कमांडेंट, मनीष दुबे अफेयर, मनीष दुबे जांच रिपोर्ट, मनीष दुबे निलंबन सिफारिश, मनीष दुबे ज्योति मौर्या का प्यार, मनीष दुबे के कितने अफेयर, मनीष दुबे पर आरोप, jyoti maurya, jyoti maurya news, jyoti maurya latest news, jyoti maurya affair, jyoti maurya sdm, jyoti maurya case, jyoti maurya news in hindi, jyoti maurya manish dubey, jyoti maurya alok maurya, jyoti maurya husband, alok maurya, jyoti maurya affair, jyoti maurya marriage, jyoti maurya children, jyoti maurya suspend, jyoti maurya story in hindi, jyoti maurya full story, manish bubey, manish bubey news, manish bubey homeguard, manish bubey affair, manish bubey suspend, manish bubey wife, bhojpuri songs, jyoti maurya bhojpuri songs, jyoti maurya alok story, bhojpuri song on jyoti maurya alok maurya
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -