Tuesday, November 26, 2024
Homeदेश-समाज'रेप करके वकील शेख ने खुद को मारे थप्पड़…शादी से मुकरा' : बॉलीवुड की...

‘रेप करके वकील शेख ने खुद को मारे थप्पड़…शादी से मुकरा’ : बॉलीवुड की जूनियर आर्टिस्ट का आरोप, बजरंगी भाईजान समेत कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम

आरोपित शेख ने महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। शेख ने कहा, "डिंडोशी सेशन कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई तक मेरी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।" उसने शिकायतकर्ता पर आरोप लगाया, ''उसकी प्रवृत्ति लोगों को झूठे मामलों में फँसाने की है।"

बजरंगी भाईजान, सिंघम, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड (Bollywood) की जूनियर कलाकार ने वकील बीजे शेख (B J Shaikh) पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मालवानी पुलिस थाने में शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद से आरोपित फरार है।

बॉलीवुड की जूनियर कलाकार के मुताबिक, बोरीवली कोर्ट में उसका एक संपत्ति विवाद चल रहा है, जिसके लिए उसने शेख को रखा था। इस सिलसिले में इस साल जनवरी में उसकी आरोपित से मुलाकात हुई थी। 2012 में गोरेगाँव पुलिस स्टेशन में संपत्ति विवाद का मामला दर्ज कराया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने पिता और भाई की मृत्यु के बाद शिकायतकर्ता अपने भरण-पोषण के लिए फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर रही है। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान उसे काम मिलना बंद हो गया। ऐसे में उसने कम फीस वाले वकील की तलाश शुरू की। तभी आरोपित ने उससे संपर्क किया।

पीड़िता के अनुसार, कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान दोनों की कई मुलाकातें हुईं। इसी बीच शेख ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया और वह भी इसके लिए राजी हो गई। शेख ने उससे वादा किया कि वह 5 मार्च 2023 को उसके घर पर अपने अम्मी-अब्बू को लेकर आएगा और सगाई करेगा

महिला ने मिड-डे से बताया, “मैंने सारा इंतजाम कर लिया था, लेकिन उस दिन वह अकेले मेरे घर पर पहुँचा। शेख ने मुझे बताया कि उसकी अम्मी बहुत बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।” पीड़िता के घरवाले भी खाना खाने के बाद वहाँ से चले गए। इसके बाद आरोपित ने महिला के साथ जबरदस्ती की।

पीड़िता ने आगे बताया, “जब मैं रोने लगी तो, शेख ने पछताने का नाटक किया। उसने खुद को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और कहा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई। उसने मुझसे माफी माँगी और भाग गया। जब शेख को पता चला कि मैं पुलिस के पास जाने वाली हूँ, तो उसने मुझे फोन किया और कहा कि वह 15 मार्च 2023 को बांद्रा कोर्ट में उससे शादी करेगा। लेकिन पहले की तरह इस बार भी उसने मुझसे झूठ बोला और कोर्ट नहीं पहुँचा। इसके बाद उसने 23 मार्च को मुझसे कहा कि वह शादी नहीं करना चाहता है।”

वहीं आरोपित ने महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। शेख ने कहा, “डिंडोशी सेशन कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई तक मेरी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।” उसने शिकायतकर्ता पर आरोप लगाया, ”उसकी प्रवृत्ति लोगों को झूठे मामलों में फँसाने की है। घटना वाले दिन मैं एक अन्य क्लाइंट से मिलने के लिए मढ़ गया हुआ था। जब मैंने उसे फोन किया, तो उसने मुझे अपने घर आने के लिए कहा। मैं उससे उसकी बहन और जीजा की मौजूदगी में मिला था। रेप का आरोप झूठा है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सपा MLA के बेटे ने कहा- सांसद जियाउर्रहमान बर्क हमारे साथ, सुनते ही भीड़ ने शुरू कर दी पत्थरबाजी… तमंचे की गोलियाँ, अजीब हथियार...

संभल हिंसा में सपा सांसद और इसी पार्टी के विधायक के बेटे पर FIR हुई है। तमंचे से गोली चलने और अजीब चाकू मिलने की बात सामने आई है।

विकसित देशों ने की पर्यावरण की ऐसी-तैसी, पर क्लाइमेट चेंज से लड़ना गरीब देशों की जिम्मेदारी: दोगलई पर पश्चिम को भारत ने रगड़ा, 300...

भारत ने COP 29 समझौते पर प्रश्न खड़े किए हैं। भारत ने इस समझौते में स्वीकार की गई 300 बिलियन डॉलर को कम बताया है।
- विज्ञापन -