Tuesday, October 8, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'भूल भूलैया 2' में ब्राह्मणों के लिए 'ह₹!मी' शब्द का इस्तेमाल, गाने में राम-कृष्ण...

‘भूल भूलैया 2’ में ब्राह्मणों के लिए ‘ह₹!मी’ शब्द का इस्तेमाल, गाने में राम-कृष्ण का अपमान: अब भी नहीं सुधर रहा बॉलीवुड

ये भी ध्यान देने लायक है कि इस फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी हैं और लेखक फरहाद सामजी हैं। दोनों ही मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

अक्टूबर 2007 में एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था ‘भूल भूलैया’ और जिसमें अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, परेश रावल व राजपाल यादव जैसी फ़िल्मी हस्तियाँ मुख्य भूमिकाओं में थीं। ये फिल्म अप्रैल 2005 में आई रजनीकांत की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की रीमेक थी। ‘चंद्रमुखी’ खुद मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की दिसंबर 1993 में आई फिल्म ‘Manichitrathazhu’ की रीमेक थी, जिसमें सुरेश गोपी भी मुख्य भूमिका में थे।

अब 20 मई, 2022 को कार्तिक आर्यन एवं कायरा आडवाणी अभिनीत ‘भूल भूलैया 2’ रिलीज हो रही है, जिसमें सपोर्टिंग किरदारों में तब्बू, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और राजेश शर्मा भी हैं। फिल्म में इसके प्रीक्वल के गाने ‘हरे राम, हरे कृष्णा’ का भी नया वर्जन पेश किया गया है। हॉरर में रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगा कर भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के नामों को एक फ़िल्मी गाने में इस्तेमाल किया गया है, वो भी डिस्को के रूप में।

बात सिर्फ यहीं तक नहीं रुकती है, बल्कि ब्राह्मणों का भी इस फिल्म में अपमान किया गया है। संजय मिश्रा को एक पंडित की भूमिका में दिखाया गया है और राजपाल यादव को उनके सहायक के। हमेशा की तरह राजपाल यादव की वेशभूषा ऐसी ही है, ताकि शिखा का मजाक बनाया जा सके। भले ही वैज्ञानिक और आध्यात्मिक तौर पर शिखा या चोटी रखने के कई फायदे साबित हुए हों, लेकिन बॉलीवुड के लिए ये मजाक से बढ़ कर और कुछ नहीं।

फिल्म में एक डायलॉग है राजपाल यादव का, “ये तो म्हारे से भी ज्यादा ह$#मी है।” इस पर संजय मिश्रा कॉमेडी करते हुए जवाब देते हैं, “का अंतर्यामी है? ये हमसे भी बड़ा ह$#मी है।” भूषण कुमार की ‘T-Series’ के यूट्यूब पेज पर आए इसके ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक 4.62 करोड़ लोग देख चुके हैं। 3 मिनट 12 सेकेंड के इस वीडियो में आप 50 सेकेंड के बाद इस हिस्से को देख सकते हैं। रामनामी कपड़े पहन कर कार्तिक आर्यन को कॉमेडी करते हुए भी देखा जा सकता है।

ये भी ध्यान देने लायक है कि इस फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी हैं और लेखक फरहाद सामजी हैं। दोनों ही मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। फिल्म में तबस्सुम फातिमा हाशमी, यानी तब्बू भी हैं। ऐसे में हिन्दू देवी-देवताओं और ब्राह्मणों के अलावा सनातन रीति-रिवाजों का मजाक बनाए जाने की आशंका खुद बलवती हो जाती है। वैसे भी ब्राह्मणों के प्रति बॉलीवुड की नफरत पुरानी है। अब तो OTT पर आने वाले वेब सीरीज में भी इसे आगे बढ़ाया जा रहा है।

शायद यही कारण है कि देश की ग्रामीण और सनातन संस्कृति में रचे-बसे और इससे जुड़े परिदृश्य दिखाने वाले दक्षिण भारतीय फ़िल्में पूरे भारत में ब्लॉकबस्टर का दर्जा प्राप्त कर रही है। 1100 करोड़ रुपए कमाने वाली ‘RRR’ में भगवान श्रीराम से प्रेरित किरदार डाला गया था। 960 करोड़ रुपए कमा चुकी ‘KGF 2’ के अभिनेता यश परिवार के साथ पत्तल पर भोजन खाते दिखते हैं। हाल ही में हिंदी भाषा को लेकर अजय देवगन और किच्चा सुदीप में विवाद भी हो गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

9 नवंबर को उत्तराखंड का स्थापना दिवस, इसी दिन UCC लागू करने का ऐलान कर सकती है BJP सरकार: नियम-कानूनों का 500 पन्नों का...

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) जल्द ही लागू हो सकती है। राज्य के स्थापना दिवस (9 नवम्बर) को ही UCC लागू करने पर काम चल रहा है।

फूट गया ‘इंडिया आउट’ का बुलबुला, भारतीयों से राष्ट्रपति मुइज्जू ने लगाई मालदीव आने की गुहार: PM मोदी ने ₹3300 करोड़ का दिया ‘सहारा’

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की भारत यात्रा के बाद मोदी सरकार ने मालदीव को 400 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -