Friday, March 28, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनआमिर खान लीजेंड, हम उनका बायकॉट नहीं कर सकते जो बॉलीवुड को सबसे ज्यादा...

आमिर खान लीजेंड, हम उनका बायकॉट नहीं कर सकते जो बॉलीवुड को सबसे ज्यादा बिजनेस देते हैंः ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर बोलीं एकता कपूर

"कितनी अजीब बात है कि हम उन लोगों को बायकॉट कर रहे हैं, जिन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा बिजनेस दिया है। इंडस्ट्री के सभी खान स्पेशली आमिर खान द लीजेंड। हम उन्हें बायकॉट नहीं कर सकते।"

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई है। फिल्म के कलाकारों और मेकर्स को भी इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ 5 दिन में 50 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाएगी। आमिर खान के पुराने बयानों की वजह से इस फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा है।

‘लाल सिंह चड्ढा’ के विरोध के बीच बालाजी टेलीफिल्म की हेड और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने आमिर खान का समर्थन किया है। एकता कपूर का कहना है कि आमिर खान लीजेंड हैं। उनका बायकॉट करना सही नहीं है। ‘नवभारत टाइम्स’ से बात करते हुए एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने कहा, “कितनी अजीब बात है कि हम उन लोगों को बायकॉट कर रहे हैं, जिन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा बिजनेस दिया है। इंडस्ट्री के सभी खान स्पेशली आमिर खान (Aamir Khan) द लीजेंड। हम उन्हें बायकॉट नहीं कर सकते।”

एकता कपूर मंगलवार (16 अगस्त 2022) को अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी निर्देशक अनुराग कश्यप की तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘दोबारा’ की स्क्रीनिंग में पहुँची थीं। इस दौरान उनसे फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और आमिर खान के बायकॉट पर सवाल किया गया तो उन्होंने फिल्म और अभिनेता का समर्थन किया। एकता ने कहा, “सॉफ्ट एम्बेस्डर ऑफ इंडिया आमिर खान का बायकॉट नहीं किया जा सकता।”

कमाई के मामले में ‘लाल सिंह चड्ढा’ मेकर्स और फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन में 50 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई। वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल देखकर लगा था कि फिल्म 5वें अच्छा बिजनेस करेगी, लेकिन ये भी नहीं हुआ।

गौरतलब है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल होने के बाद फिल्म आलोचक तरण आदर्श ने कहा था कि कभी भी बहिष्कार के आह्वान को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था, “यह कहना बंद करिए कि बॉयकॉट के आह्वान का फिल्मों पर कोई असर नहीं पड़ता। कबूल करिए कि बहिष्कार के आह्वान से बॉक्स ऑफिस पर फर्क़ पड़ता है। खासकर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के मामले में ये हुआ है। अब इसका सामना करें।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दावा 20000 कमरों का, मिले 7000 ही: दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने बताया- किचन-टॉयलेट को भी क्लासरूम में गिनती थी केजरीवाल सरकार, ₹49 लाख...

केजरीवाल की सरकार के दौरान देशभक्ति करिकुलम पर ₹49 लाख खर्च किए गए और इसके प्रचार पर ₹11 करोड़ से अधिक खर्च कर दिए गए।

ST की कुलदेवी को हटाकर बनाया ‘माता मरियम का मंदिर’, अकेले तापी में बन गए 1500 चर्च: दक्षिण गुजरात में ईसाई धर्मांतरण से हिंदू...

कार्यकर्ता ने पूछा, "हम वनवासी हैं, तो हमारे इलाके में ईसाई जनसभा और बड़े कार्यक्रमों की क्या ज़रूरत है? अलग-अलग राज्यों से ईसाई पादरी, प्रचारक और बड़े लोग सिर्फ़ यहीं सभा करने क्यों आते हैं?"
- विज्ञापन -