Friday, July 4, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'वो भारतीय सभ्यता से जुड़े हैं, उन पर पश्चिमी सभ्यता हावी नहीं': कंगना रनौत...

‘वो भारतीय सभ्यता से जुड़े हैं, उन पर पश्चिमी सभ्यता हावी नहीं’: कंगना रनौत ने बताया क्यों खास हैं साउथ के सुपरस्टार्स

"नंबर 1 साउथ के मेकर्स अपनी भारतीय सभ्यता से पूरी तरह जुड़े हुए हैं। नंबर 2 वे अपने परिवार से प्यार करते हैं और बहुत पारंपरिक हैं, उन पर पश्चिमी सभ्यता हावी नहीं हुई है। नंबर 3 उनका प्रोफेशनलिज्म और जुनून यूनीक है।"

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा: द राइजिंग’ की बंपर सफलता के बाद सोशल मीडिया पर दक्षिण के कंटेंट और सुपरस्टार्स की तारीफ करते हुए बॉलीवुड को सलाह दी है। मणिकर्णिका फेम एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut Instargram) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ और कन्नड़ एक्टर यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2) के लुक का कोलाज शेयर किया है। इसके बैकगाउंड में उन्होंने समांथा रुथ प्रभु के आइटम सॉन्ग का तेलुगु वर्जन ‘ऊ अंतवा’ (Oo Antava) को भी जोड़ा है।

कंगना ने इस पोस्ट में अल्लू अर्जुन और यश की तारीफ करते हुए बताया कि आखिर क्यों साउथ का कंटेंट और वहाँ के एक्टर्स को इतना पसंद किया जाता है। ‘क्वीन’ फिल्म की अभिनेत्री ने पहली वजह बताई सभ्यता। उन्होंने लिखा, “नंबर 1 साउथ के मेकर्स अपनी भारतीय सभ्यता से पूरी तरह जुड़े हुए हैं। नंबर 2 वे अपने परिवार से प्यार करते हैं और बहुत पारंपरिक हैं, उन पर पश्चिमी सभ्यता हावी नहीं हुई है। नंबर 3 उनका प्रोफेशनलिज्म और जुनून यूनीक है।”

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

दक्षिण भारतीय फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता के कारण बताने के बाद कंगना ने आगे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को सलाह दी। बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और यहाँ के कई दिग्गज प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर्स से खफा रहने वाली अभिनेत्री ने लिखा, “साउथ के लोगों को चाहिए कि वे बॉलीवुड वालों को उन्हें अपनी तरह भ्रष्ट बनाने की अनुमति न दें।”

बता दें कि पिछले साल 17 दिसंबर को रिलीज हुई ‘पुष्पा’ को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। फिल्म ओटीटी पर भी छाई हुई है और यूट्यूब पर Oo Antava के साथ इसके सभी गानों काफी पसंद किया जा रहा है। ‘पुष्पा’ के बाद अब अल्लू के फैंस उनकी अगली फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ के हिंदी में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में 26 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 6 फरवरी कर दी गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ट्रंप का ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ अमेरिकी संसद में हुआ पास, 250वें स्वतंत्रता दिवस पर होंगे हस्ताक्षर: 869 पन्नों के बिल में जानें क्या कुछ,...

विपक्ष का कहना है कि बिग ब्यूटीफुल बिल के कारण आने वाले वर्षों में लाखों लोगों को स्वास्थ्य बीमा से वंचित रहना पड़ सकता है। हालाँकि व्हाइट हाउस ने इस बात से इंकार किया है।

एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव… त्रिनिदाद और टोबैगो में भोजपुरी चौताल सुन प्रधानमंत्री मोदी हुए अभिभूत, मिला देश का सर्वोच्च सम्मान: PM कमला बिसेसर को...

पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा की। कमला प्रसाद-बिसेसर ने मोदी को ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद और टोबैगो’ का सम्मान दिया।
- विज्ञापन -