Sunday, November 3, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनक्या केदारनाथ के सेट पर ड्रग्स लेते थे सारा-सुशांत? रिया चक्रवर्ती के बयान के...

क्या केदारनाथ के सेट पर ड्रग्स लेते थे सारा-सुशांत? रिया चक्रवर्ती के बयान के बाद नीतीश भारद्वाज ने बताई ये बात

"मुझे पता है कि अगर आप ऐसी सिगरेट पीते हैं, तो इसकी एक अलग गंध होती है। मैंने कभी सुशांत और सारा को नशे से भारी आँखों के साथ या किसी ट्रिप पर नहीं देखा था। वे सामान्य थे। सुशांत एक अलग जोन में रहते थे। हम कॉस्मोलॉजी, ग्रहों और आकाशगंगाओं के बारे में बात करते थे।"

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को दिए बयान में सारा अली खान और सुशांत पर आरोप लगाया था कि वह दोनों साथ में ड्रग्स लेते थे। अब इस मामले पर केदारनाथ के को-एकटर नीतीश भारद्वाज ने अपना बयान दिया है। उनका कहना है कि फिल्म की शूट के दौरान उन्हें कभी महसूस नहीं हुआ कि दोनों की आँख नशे के कारण भारी हो या उन्होंने ड्रग्स लिया हो।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जब नीतीश भारद्वाज से पूछा गया कि क्या सुशांत-सारा सेट पर ड्रग्स लेते थे। तो उन्होंने रिया के दावों के उलट बताया,

“एक दिन, पूजा गौर मुझे टीवी इंडस्ट्री के बदलते माहौल के बारे में बता रही थीं और फिर अचानक बातचीत ड्रग्स को लेकर होने लगी। इस पर सारा ने मुझे बताया कि उन्होंने सुना है फिल्म इंडस्ट्री भी ड्रग्स की समस्या से जूझ रही है। मुझे साफतौर पर याद है कि उन्हें इससे दूर रहने के लिए कहा था, क्योंकि उनका आगे एक बेहतर करियर है। सारा ने मुझे यकीन दिलाया कि उन्होंने कभी भी ड्रग्स को नहीं छुआ है और ऐसा कभी नहीं करेंगी।”

नीतीश ने आगे खुलासा किया कि सुशांत सिगरेट पीते थे और तेज दिमाग के थे। उनके अनुसार,

ड्रग्स करने वाला कोई व्यक्ति उनके जैसा फुर्तीला नहीं होता, न ही वे उतनी समझदारी से बात करते हैं। कम से कम, मुझे तो यही लगता है। मैं स्मोक नहीं करता हूँ, मैंने कभी तंबाकू या नशीली दवाओं से भरी सिगरेट नहीं जलाई है। लेकिन मुझे पता है कि अगर आप ऐसी सिगरेट पीते हैं, तो इसकी एक अलग गंध होती है। मैंने कभी सुशांत और सारा को नशे से भारी आँखों के साथ या किसी ट्रिप पर नहीं देखा था। वे सामान्य थे। सुशांत एक अलग जोन में रहते थे। हम कॉस्मोलॉजी, ग्रहों और आकाशगंगाओं के बारे में बात करते थे।”

बता दें कि इससे पहले मीडिया रिपोर्टों के हवाले से रिया के बयानों पर ये चौंकाने वाली जानकारी सामने आई थी कि वह सारा के साथ ड्रग्स लिया करती थीं और सारा ने ही केदरनाथ के दौरान सुशांत को भी मारिजुआना की लत लगाई थी। रिपोर्टों की माने तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया का यह बयान चार्जशीट में भी शामिल किया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

युवती को जबरन हिजाब पहनाना चाहता था ईरान का कठमुल्ला शासन, ब्रा-पैंटी में पूरी यूनिवर्सिटी घूमी: Video वायरल होने के बाद बता रहे ‘मानसिक...

ईरान के एक विश्वविद्यालय के भीतर एक महिला ने अपने कपड़े उतार कर विरोध किया। महिला जबरदस्ती हिजाब पहनाने का विरोध कर रही थी।

दमन के खिलाफ सड़कों पर उतरे बांग्लादेश के हिंदू, चटगाँव में 30 हजार लोगों की रैली: शेख हसीना के जाने के बाद से निशाने...

बाँग्लादेश के चटगाँव में 30,000 से अधिक हिंदू प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर अपनी सुरक्षा की माँग की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -