अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म का ट्रेलर और टीजर देखने के बाद फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार (18 नवंबर, 2022) को ‘दृश्यम 2’ के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में फैंस की भीड़ देखने को मिली। यही वजह है कि फिल्म ने आमिर खान और अक्षय कुमार से लेकर ऋतिक रोशन, कार्तिक आर्यन व आलिया भट्ट की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन स्टारर ‘दृश्यम 2’ साल 2015 में आई ‘दृश्यम’ का सीक्वल है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए अनुमान लगाए जा रहे थे कि ओपनिंग डे पर ‘दृश्यम 2’ की कमाई 10-12 करोड़ के आसपास रहेगी। हालाँकि, अनुमानों को ध्वस्त करते हुए फिल्म ने न सिर्फ 15.38 करोड़ रुपए की कमाई की, बल्कि इस साल की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग के रूप में सामने आई। वहीं, पूरे भारत की फिल्मों की बात करें तो यह साल की छठी सबसे बड़ी ओपनिंग है।
#Drishyam2 #BoxOffice: @ajaydevgn starrer embarks on a winning start collecting Rs. 15.38 cr on Day 1; has in it to become really bighttps://t.co/3hb7dqbqAj
— BollyHungama (@Bollyhungama) November 19, 2022
दरअसल, ‘दृश्यम 2’ से पहले सिर्फ ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले दिन 36 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस साल सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली मूवीज में दक्षिण भारतीय फिल्म ‘केजीएफ 2 (KGF 2)’ ने 53.95 करोड़, बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 36 करोड़, हॉलीवुड फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ ने 28.25 करोड़ रुपए, साउथ इंडियन फिल्म ‘आरआरआर (RRR)’ ने 20.07 करोड़ रुपए और हॉलीवुड फिल्म ‘थॉर’ ने 18.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
सीधे तौर पर देखें तो इस लिस्ट में दो फिल्में हॉलीवुड की और दो साउथ इंडियन फिल्में हैं। वहीं, बॉलीवुड की एक मात्र फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ही है, जिसने ‘दृश्यम 2’ से अधिक कमाई की थी। ‘दृश्यम 2’ की इस कमाई ने यह भी साबित कर दिया है कि अच्छी एक्टिंग के बल पर साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक भी बॉलीवुड में हिट हो सकते हैं।
दरअसल, अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2’ को लेकर फैंस और क्रिटिक शुरुआत से ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे थे। ऐसे में, फिल्म की कमाई ने लोगों को अधिक हैरान नहीं किया है। हालाँकि फिल्म ने पहले दिन की कमाई के मामले में, आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, अक्षय कुमार की ‘राम सेतु, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘रक्षा बंधन’ वहीं कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’, सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की ‘विक्रम वेधा’ और आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ को पीछे छोड़ दिया है।