Sunday, September 1, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'मेरी कामयाबी से जलते थे पति, गला दबाकर मारने की हुई कोशिश': हीरोइन ने...

‘मेरी कामयाबी से जलते थे पति, गला दबाकर मारने की हुई कोशिश’: हीरोइन ने हीरो पति और उनके परिजनों पर कराई FIR

स्नेहा ने अपनी शिकायत में ये उल्लेख किया है कि उनके ससुराल वालों ने भी उनके साथ मारपीट की और गला घोंटकर उन्हें जान से मारने का भी प्रयास किया।

मराठी एक्ट्रेस स्नेहा चव्हाण ने अपने पति और अभिनेता अनिकेत विश्वासराव के खिलाफ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। स्नेहा ने पुणे के अलंकार पुलिस थाने में अपने पति अनिकेत और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

स्नेहा ने अपनी शिकायत में ये उल्लेख किया है कि उनके ससुराल वालों ने भी उनके साथ मारपीट की और गला घोंटकर उन्हें जान से मारने का भी प्रयास किया। रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि स्नेहा का कहना है कि उनके पति अनिकेत विश्वासराव उनकी कामयाबी से जलते थे, उन्हें डर था कि फिल्म इंडस्ट्री में स्नेहा का नाम उनसे ज्यादा न हो जाए। इसके अलावा स्नेहा ने शिकायत में यह भी बताया कि वह अक्सर सभी के सामने स्नेहा का अपमान किया करते थे।

स्नेहा का आरोप है कि अनिकेत के पिता चंद्रकांत विश्वासराव और माँ अदिति विश्वासराव हर उस गलत चीज में उनका समर्थन करते थे, जो वह स्नेहा के साथ करते थे। फिलहाल, पुलिस ने स्नेहा की शिकायत पर अनिकेत और उनके माता-पिता के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही अनिकेत को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

आपको बता दें कि स्नेहा और अनिकेत मराठी इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिकेत की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही है। अनिकेत करीब आठ साल तक हिंदी और मराठी टीवी एक्ट्रेस पल्लवी सुभाष के साथ रिलेशनशिप में रहे थे। जब दोनों अलग हुए तो उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था।

दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था। इन दोनों के अलग होने की खबरें काफी लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में रही थीं। पल्लवी से रिश्ता टूटने के बाद साल 2018 में अनिकेत ने स्नेहा से शादी की। दोनों की शादी में केवल खास लोग ही शरीक हुए थे। दोनों को एक आइडल कपल के तौर पर देखा जाता था, लेकिन इस खबर ने इनके फैंस को हैरान कर दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -