Thursday, September 12, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन... ताकि कोरोना की न पड़े मार: मनोरंजन इंडस्ट्री के प्रभावितों के लिए Netflix...

… ताकि कोरोना की न पड़े मार: मनोरंजन इंडस्ट्री के प्रभावितों के लिए Netflix का $100 मिलियन फंड

नेटफ्लिक्स ने $100 मिलियन की आर्थिक राहत निधि की घोषणा की है। इसका उपयोग मनोरंजन और रचनात्मक क्षेत्र के ऐसे सदस्यों की सहायता में किया जाएगा, जो COVD-19 के प्रभाव के कारण टेलीविजन और फिल्म निर्माण बंद होने के कारण रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दुनियाभर में लोगों का एक मानवीय पहलू भी सामने आया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस के कारण प्रभावित होने वाले गरीब वर्ग की आर्थिक रूप से मदद करने का ध्यान रखने की बात कही। कई नामी एमएनसी कंपनियों ने भी काम जारी न रहने के दौरान भी अपने कर्मचारियों को महीने भर की पूरी तनख्वाह देने की घोषणा की है। लोगों के घरों में कैद होने के बाद युवाओं की पसंदीदा ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ्लिक्स ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए राहत फंड की घोषणा की है।

नेटफ्लिक्स ने $100 मिलियन की आर्थिक राहत निधि की घोषणा की है। इसका उपयोग मनोरंजन और रचनात्मक क्षेत्र के ऐसे सदस्यों की सहायता में किया जाएगा, जो COVD-19 के प्रभाव के कारण टेलीविजन और फिल्म निर्माण बंद होने के कारण रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स चीफ कंटेंट ऑफिसर टेड सरानडोस ने कहा कि नेटफ्लिक्स, कम्पनी में कार्यरत लोगों के अलावा अन्य लोगों की मदद के लिए भी आगे आना चाहती है।

एक बयान में उन्होंने कहा, “COVID-19 संकट रचनात्मक क्षेत्र सहित कई उद्योगों के लिए विनाशकारी है। लगभग सभी टेलीविजन और फिल्म निर्माण अब वैश्विक रूप से बंद हो गए हैं। इनमें इलेक्ट्रीशियन और ड्राइवर शामिल हैं, जिनमें से कई को प्रति घंटा मजदूरी के अनुसार भुगतान किया जाता है और प्रोजेक्ट्स के आधार पर काम मिलता है। इस वर्ग ने अच्छे समय में नेटफ्लिक्स की मदद की है। हम इस कठिन समय में उनकी मदद करना चाहते हैं, खासकर तब, जब कि सरकारें अभी भी विश्लेषण कर रही हैं कि वो मदद प्रदान करेंगी या नहीं?”

टेड सरानडोस ने कहा कि जो हो रहा है अभूतपूर्व है और हम इसका अनुमान नहीं लगा सकते हैं। हम लोग केवल उतने ही मजबूत हैं, जितने कि वो लोग जो हमारे साथ काम करते हैं और नेटफ्लिक्स भाग्यशाली है जो इस चुनौतीपूर्ण समय में उन लोगों की मदद कर पा रहा है, जिन्हें इस आपदा ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुँचाया है।

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण आधी दुनिया घरों में कैद है। लाखों लोग घर से काम कर रहे हैं। चीन के बाद यूरोप महाद्वीप पर कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। हाल ही में यूरोपियन यूनियन ने नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे प्लेटफॉर्म्स से कहा था कि वे हाई डिफिनेशन (एचडी) क्वालिटी में विडियो दिखाना बंद करें, नहीं तो यूजर्स के बढ़ने के साथ इंटरनेट आउटेज की समस्या हो सकती है। इसके बाद नेटफ्लिक्स ने एचडी वीडियो बंद कर दिया है।

यूरोपियन यूनियन के आग्रह के बाद यूट्यूब ने भी नेटफ्लिक्स के रास्ते पर चलते हुए हाई डेफिनेशन (एचडी) और फुलएचडी की बजाय स्टैंडर्ड डेफिनेशन (एसडी) क्वालिटी में विडियो दिखाने का फैसला लिया है। हालाँकि यह फैसला फिलहाल सिर्फ यूरोप के लिए है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

हिंदुओं पर लाठीचार्ज के विरोध में शिमला बंद, इमाम ने माना मस्जिद ‘अवैध’: कहा- कोर्ट का आदेश हो तो तोड़ देंगे, बचाव में जुटी...

मस्जिद के अवैध निर्माण पर हिन्दुओं के बढ़ते दबाव को देखकर संजौली मस्जिद कमिटी ने खुद ही इसे गिराने का प्रस्ताव दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -