Sunday, April 2, 2023
Homeविविध विषयमनोरंजनशर्लिन ने कुंद्रा को लेकर मुंबई पुलिस के सामने खोले कई अंतरंग राज, अन्य...

शर्लिन ने कुंद्रा को लेकर मुंबई पुलिस के सामने खोले कई अंतरंग राज, अन्य पीड़ितों से भी आपबीती साझा करने को कहा

शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि इसके अलावा पुलिस ने मुझसे पूछा कि मेरे राज कुंद्रा के साथ क्या संबंध हैं? राज कुंद्रा कितनी बार मेरे घर पर आए, उनके मेरे घर पर आने का कारण और उस दौरान आप दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी।

राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार होने के बाद से एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते इस मामले को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने उनसे 8 घंटे पूछताछ की थी।

पुलिस ने राज कुंद्रा के खिलाफ उनकी शिकायत के बारे में उनसे क्या पूछा। इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने मीडिया से कहा, “मैंने अप्रैल 2021 में जुहू पुलिस स्टेशन में राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। पुलिस अधिकारियों ने मुझे मामले से संबंधित पूछताछ के संबंध में बुलाया था। उन्होंने मुझसे राज कुंद्रा की अन्य कंपनियों जैसे हॉटशॉट, बॉलीफेम के बारे में पूछा।”

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पुलिस ने मुझसे पूछा कि मेरे राज कुंद्रा के साथ क्या संबंध हैं? राज कुंद्रा कितनी बार मेरे घर पर आए, उनके मेरे घर पर आने का कारण और उस दौरान आप दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि उस दौरान मैंने जाँच अधिकारियों के सामने राज कुंद्रा और उनकी कंपनियों से जुड़ी वो सभी जानकारियाँ रखी जो मेरे पास थी।

चोपड़ा ने आगे बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा था कि अगर वे इस मामले में उनसे कोई और सवाल पूछना चाहते हैं तो बिना किसी हिचकिचाहट के उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने पोर्नोग्राफी रैकेट के अन्य पीड़ितों से भी आगे आने और पुलिस के साथ अपनी आपबीती साझा करने का आग्रह किया।

हाल ही में शर्लिन ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि राज कुंद्रा उनसे काम से जुड़ी मीटिंग के लिए 5 स्टार होटल जेडब्ल्यू मैरियट (JW Marriott) में मिलते थे। उन्होंने कहा कि मैंने 26 मार्च 2019 को कुंद्रा की आर्म्सप्राइम कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रेक्ट किया था। कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने से चार दिन पहले, यानी 22 मार्च 2019 को चोपड़ा ने कुंद्रा से जुहू में जेडब्ल्यू मैरियट होटल में मुलाकात की थी।

बता दें कि शर्लिन ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने आर्म्सप्राइम नामक कंपनी के साथ कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर किए थे फिर वीडियोज बनाने लगी थीं। उनका कहना था कि शुरुआत में ये ग्लैमरस वीडियो थी, लेकिन उसके बाद ये बोल्ड फिल्में बनने लगीं और बाद में उन्हें सेमी न्यूड और न्यूड वीडियोज बनाने पड़े। बकौल शर्लिन चोपड़ा, उन्हें हमेशा कहा जाता था कि इसमें कुछ गलत नहीं है, क्योंकि सभी ऐसा ही करते हैं। शर्लिन ने बताया था कि राज कुंद्रा 27 मार्च 2019 को उनके घर आया था और उनसे जबरदस्ती करने लगा, जबकि वो इसके लिए मना करती रहीं।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिंसाग्रस्त बंगाल में BJP नेता की हत्या: अपराधियों ने पहले रॉड से कार का शीशा तोड़ा, उसके बाद अंधाधुन गोलियाँ बरसाईं, 2 साथी भी...

बंगाल में अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी में साथियों के साथ जा रहे भाजपा नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी। राजू को 5 गोली लगी हैं।

साहिबगंज में मूर्ति विसर्जन के वक्त छतों से पत्थरबाजी, पुलिसकर्मी घायल: रिपोर्ट का दावा- बाइक भी फूँकी गई

साहिबगंज घटना के दौरान जुलूस में शामिल लोगों के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। एक पुलिस की गाड़ी में भी आग लगाई गई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
252,169FollowersFollow
415,000SubscribersSubscribe