Saturday, July 27, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'रामम् राघवम् रणधीरम्': एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने पार किया ₹1000 करोड़ का...

‘रामम् राघवम् रणधीरम्’: एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ने पार किया ₹1000 करोड़ का जादुई आँकड़ा, अब नजरें ‘KGF 2’ पर

'RRR' से पहले सिर्फ आमिर खान की 'दंगल (2016)' और प्रभास स्टाटर एसएस राजामौली की ही 'बाहुबली 2 (2017)' ही ऐसी फ़िल्में हैं, जिन्होंने इस आँकड़े को पार किया है।

एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस के मामले में 1000 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार कर ही लिया। फिल्म ने अपने तीसरे शनिवार (9 अप्रैल, 2022) को 21 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई की, जिसके साथ ही इसने 1000 करोड़ रुपए के आँकड़े को भी पार कर लिया। रविवार को भी इसकी कमाई बंपर रहने की उम्मीद है। हालाँकि, 13-14 अप्रैल के बाद से इसकी कमाई पर ब्रेक लग जाएगा।

इसके कारण ये है कि तमिल, कन्नड़ और हिंदी में इन दो दिनों में तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज हो रही हैं। 13 अप्रैल को तमिल सिनेमा में ‘थलापति’ के नाम से पहचाने जाने वाले विजय की ‘Beast’ रिलीज होने वाली है। इसके अगले दिन कन्नड़ फिल्म ‘KGF Chapter 2’ आएगी, जिसका इंतजार न सिर्फ पूरे कर्नाटक बल्कि हिंदी भाषी क्षेत्रों के दर्शक भी कर रहे हैं। इन सबके अलावा शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की ‘जर्सी’ भी इसी दिन आएगी।

ये फिल्म अप्रैल 2019 में आई इसी नाम की एक तेलुगु मूवी की रीमेक है, जिसमें ‘मक्खी (2012)’ फेम नानी और श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिकाओं में थे। इस तरह ‘RRR’ के पास 14 अप्रैल के पास से थिएटरों और स्क्रीन्स की संख्या काफी कम रह जाएगी, लेकिन इसके बाद अभी भी 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई का मौका है। जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत इस फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया शरण भी छोटी भूमिकाओं में थे। फिल्म का गाना ‘रामम् राघवम् रणधीरम्’ भगवान श्रीराम की स्तुति पर आधारित है, जो खासा लोकप्रिय हुआ है।

‘RRR’ से पहले सिर्फ आमिर खान की ‘दंगल (2016)’ और प्रभास स्टाटर एसएस राजामौली की ही ‘बाहुबली 2 (2017)’ ही ऐसी फ़िल्में हैं, जिन्होंने इस आँकड़े को पार किया है। जहाँ ‘दंगल’ की अधिकतर कमाई (1400 करोड़ रुपए) चीन से ही आई थी, वहीं ‘बाहुबली 2’ ने सिर्फ भारत में ही इतने का आँकड़ा पार कर लिया था। इस तरह ये दोनों सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फ़िल्में हैं। एसएस राजामौली अब महेश बाबू के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट्स की तैयारियाँ शुरू करेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -