Monday, October 7, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनबच्चों को मिलने नहीं देती अब्बा से… दोबारा सोच लो: सलमान खान ने अरबाज...

बच्चों को मिलने नहीं देती अब्बा से… दोबारा सोच लो: सलमान खान ने अरबाज को निकाह से पहले दी थी सलाह, दोनों बहनों को भी नहीं पसंद थी नई भाभी

कथिततौर पर, अरबाज के परिवार का ऐसा रवैया इसलिए था क्योंकि शूरा की पहले शादी हो चुकी थी और उस शादी से उनकी एक 8 साल की बेटी भी है, जिसे वह उसके अब्बा से मिलने से रोकती हैं। कथिततौर पर सबको यही बात खटकी।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान का निकाह हुए 3 महीने से ज्यादा होने के बाद मीडिया में एक नई जानकारी सामने आना शुरू हुई है। दरअसल, खबरों में बताया जा रहा है कि अरबाज खान ने जब शूरा खान से निकाह करने की अपने घर में बताई तो उन्हें इस बारे में दोबारा सोचने को कहा गया। वहीं ये भी दावा है कि अरबाज की दोनों बहनों को तो शूरा पसंद ही नहीं थीं।

जूम पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अरबाज के परिवार का ऐसा रवैया इसलिए था क्योंकि शूरा की पहले शादी हुई थी और उस शादी से उनकी एक 8 साल की बेटी भी है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शौहर से अलग होने के बाद शूरा ने अपनी बच्ची को अपने साथ रखा और कभी उसे उसके अब्बा से नहीं मिलने दिया।

ऐसे में जब अर्पिता और अलवीरा को इसके बारे में जानकारी हुई तो उन्हें ये सब बहुत अजीब लगा। उन्हें शुरू में अरबाज की पसंद ही नहीं पसंद आई। सलमान खान ने तो अरबाज को निकाह से पहले दोबारा सोचने को भी कहा था। हालाँकि, अरबाज इस बारे में पहले ही फैसला ले चुके थे… जब उन्होंने किसी की कोई बात नहीं सुनी तो निकाह का कार्यक्रम अर्पिता खान के घर पर हुआ और दोनों ने इस्लामी रीति रिवाज से निकाह पढ़ा। इस दौरान उनका और मलाइका अरोड़ा खान का बेटा भी उनके साथ था।

जूम की ही रिपोर्ट ये भी बताती है अरबाज खान और शूरा खान को लेकर किए जा रहे दावों को अरबाज ने पूरी तरह निराधार और फर्जी बताया है। उनके मुताबिक किसी को कोई परेशानी नहीं थी कि वो शूरा से निकाह करें। उन्होंने कहा कि मीडिया में आई ये खबर बहुत ज्यादा निराश करने वाली है। जिस भी सूत्र ने इसकी जानकारी दी है उसका मेरे परिवार से कोई कनेक्शन ही नहीं है।

गौरतलब है कि एक ओर अरबाज खान ने इस खबरों को झूठा बताया है वहीं उनके बड़े भाई सलमान खान का बिग बॉस में दिया एक रिएक्शन भी चर्चा में है। जब फिनाले में अरबाज को सलाह देने की बात हुई और सलमान ने कहा- “नहीं ये मेरी सुनते ही नहीं है, अगर सुनते तो…।” इसके बाद सलमान खान चुप हो जाते हैं और सब हँसने लगते हैं।

बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान का निकाह 24 दिसंबर 2023 को हुआ था। दोनों की निकाह सेरेमनी में घर के सभी लोग शामिल हुए थे। तभी, मीडिया ने बताया था कि 41 साल की शूरा की 56 वर्ष के अरबाज से मुलाकात पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी जिसमें रवीना टंडन लीड रोल में थी और शूरा उन्हीं की मेकअप आर्टिस्ट थीं। इसी दौरान अरबाज और शूरा की बातचीत बढ़ी और दोनों डेट करने लगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धमाके से दहला कराची का जिन्ना एयरपोर्ट, चीनी इंजीनियरों का काफिला बना निशाना: बलूच आर्मी की माजिद ब्रिगेड ने ली जिम्मेदारी, बीजिंग बता रहा...

कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाका हुआ। इस हमले में 2 चीनी नागरिकी मौत हो गई जबकि 17 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।

दिल्ली में लैंड करते ही मालदीव के राष्ट्रपति ने टेके घुटने, कहा- ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे भारत को हो खतरा: कर्ज के लिए...

भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा है कि मालदीव ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा को खतरा पैदा होता हो।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -