दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) हाल ही में मायोसिटिस (Myositis) बीमारी से उबरने के बाद भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए तमिलनाडु के पलानी मुरुगन मंदिर पहुँची। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सामंथा ने सिंपल सलवार कमीज पहन रखा है। वह मंदिर की 600 सीढ़ियाँ चढ़ते और हर कदम पर दिया जलाते हुए नजर आ रही हैं।
इस दौरान ‘यशोदा’ फिल्म की एक्ट्रेस ने काले रंग का मास्क भी लगाया हुआ है। यूजर्स मंदिर में उनके सीढ़ियाँ चढ़ने और दीपक जलाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Wow
— adinarayana Adi (@adinarayanaAd15) February 14, 2023
Queen @Samanthaprabhu2 in a temple while worshipping god at Palani Murugan 🙏🌸♥️
— RoshSam💌 (@RoshSamLover) February 13, 2023
May god shower you with all the Love, good health, happiness nd success Sam 🫶🧿#Samantha #SamanthaRuthPrabhu pic.twitter.com/RRMbI2Z4w3
पिछले साल अक्टूबर में सामंथा ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल की एक फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा था। इस तस्वीर में उन्होंने अपने हाथ से दिल बनाते हुए बताया था कि वह गंभीर बीमारी मायोसाइटिस से जूझ रही हैं। उन्होंने लिखा था कि जीवन चाहे कितना भी कठिन क्यों न हो उठो, तैयार हो और आगे बढ़ो। दरअसल, मायोसाइटिस एक स्किन की बीमारी है, जो अब तक बहुत ही कम लोगों में पाई गई है।
फिलहाल अभी वह अपनी अगली फिल्म ‘शाकुंतलम’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। पौराणिक ड्रामा फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) में वह रानी शकुंतला देवी की भूमिका निभा रही हैं। गुनशेखर द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 14 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ाया गया है। इससे पहले यह इस साल 17 फरवरी को रिलीज होने वाली थी।
बता दें कि ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ महाकवि कालिदास की रचना है। यह फिल्म शकुंतला और दुष्यंत की इसी प्रेम कहानी पर आधारित है, जो महाभारत के आदि पर्व का रूपांतरण है। देव मोहन ‘शाकुंतलम’ में राजा दुष्यंत की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, इस फिल्म से साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वह फिल्म में राजकुमार भरत की भूमिका निभाएँगी। फिल्म में मोहन बाबू, जिशु सेनगुप्ता, मधु, गौतमी, अदिति बालन और अनन्या नगल्ला भी अहम भूमिका में हैं।