बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आजकल पब्लिक न्यूडिटी को लेकर विवादों में हैं। कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ उनका विरोध। रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों के सामने आने के बाद अब एक्ट्रेस शर्लिंन चोपड़ा ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा है। उन्होंने दीपिका पादुकोण को कहा कि जब उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय मैग्जीन के लिए बोल्ड फोटो शूट करवाया था तो उस वक्त उनके ऊपर कीचड़ उछाले गए थे और उन्हें कैरेक्टरलेस कहा गया था। अब रणवीर सिंह के मामले में ये दोगलापन क्यों?
शर्लिन ने कहा कि जब मैने न्यूड फोटोशूट करवाया था तो मेरे शरीर पर कपड़े थे। एक्ट्रेस कहती है कि अब ये मत कहिए कि हो गया। ये तो चलता है। उन्होंने दीपिका पादुकोण को संबोधित कर कहा, “अब ये मत कहिए कि ये तो चलता है। हम इसे क्यों इतना बड़ा मुद्दा बना रहे हैं। यही एक मुद्दा है, जिस तरीके से दीपिका पादुकोण ने मुझे देखा था। मैं बताना चाहती हूँ कि कैमरे पर वो लुक कैसा था, ऐसे ऊपर से नीचे जिस्म पर एक छोटा सा टॉप था। गनीमत है कुछ तो था, जिस्म पर। लेकिन आपके पति के जिस्म पर क्या है मैडम?”
दरअसल, इससे पहले रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर शर्लिन ने उन लोगों को घेरा था, जिन्होंने उनके फोटो शूट पर उनपर सवाल खड़े किए थे। शर्लिन का कहना था कि उस वक्त तो मीडिया और लोगों ने उन्हें चरित्रहीन, जलील और क्या-क्या कहा था। लेकिन अब जब ये जनाब वैसा ही कर रहे हैं तो ये उर्दूवु़ड मीडिया इनकी प्रशंसा कर रहा है।
गौरतलब है कि न्यूड फोटो शूट के मामले में एक्टर के खिलाफ महिलाओं की भावनाओें को आहत करने के मामले में मुंबई के एक एनजीओ ने केस दर्ज कराया है। पेपर मैगज़ीन के लिए न्यूड शूट के लिए उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 509, 292 और 294 और आईटी एक्ट की धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था।