Sunday, September 1, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनसलमान के भाई से शादी करने सीमा सचदेव भागी थीं घर से, सीमा खान...

सलमान के भाई से शादी करने सीमा सचदेव भागी थीं घर से, सीमा खान बन किया था निकाह… अब 24 साल बाद सोहैल खान से तलाक

घर से भाग कर सोहैल खान और सीमा सचदेव ने आर्य समाज मंदिर में शादी की। जिस दिन हिंदू बन कर मंदिर में शादी की, उसी शाम निकाह (मुस्लिम बन कर, इस्लाम में निकाह सिर्फ दो मुस्लिमों के बीच ही हो सकता है) भी किया।

बॉलीवुड अभिनेता सोहैल खान और उनकी बीवी सीमा खान (निकाह के पहले नाम सीमा सचदेव, Seema Sachdev) के बीच अब तलाक होगा। 13 मई 2022 (शुक्रवार) को दोनों (Sohail Khan and Seema Sachdev / Seema Khan) ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है।

सोहैल खान और सीमा सचदेव का निकाह साल 1998 में हुआ था। हालाँकि दोनों साल 2017 से ही अलग रह रहे थे। इन दोनों के 2 बच्चे निर्वाण और योहान हैं। इनका बड़ा बेटा निर्वाण 22 साल और छोटा योहान 11 साल का है। निकाह के बाद सीमा सचदेव ने अपना नाम सीमा खान लिखना शुरू किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोहैल खान और सीमा के प्यार की शुरुआत 24 वर्ष पहले 1998 में बनी ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के सेट से हुई थी। सीमा सचदेव (Seema Sachdev) के घर वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। इसलिए दोनों घर से भाग गए।

घर से भाग कर सोहैल खान और सीमा सचदेव ने आर्य समाज मंदिर में शादी की। जिस दिन हिंदू बन कर मंदिर में शादी की, उसी शाम निकाह (मुस्लिम बन कर, इस्लाम में निकाह सिर्फ दो मुस्लिमों के बीच ही हो सकता है) भी किया।

सीमा सचदेव मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। वो मुंबई में बतौर फैशन डिजायनर अपना करियर बनाने गईं थीं। इंडिया टुडे के मुताबिक दोनों 2017 से अलग रह रहे थे और इन्होंने तलाक का फैसला अचानक ही बिना किसी को बताए लिया।

सोहैल खान और सीमा खान के तलाक (Sohail Khan and Seema Khan divorce) का केस मुंबई बांद्रा पूर्व की परिवार अदालत के चौथे फ्लोर पर जज मकदूम की अदालत में पेश हुआ था। इन दोनों की कोर्ट कैम्पस से कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। वायरल तस्वीरों में सोहैल अपने बॉडीगार्ड के साथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं सीमा खान अकेले ही कोर्ट गईं हैं।

इससे पहले सीमा खान उर्फ़ सीमा सचदेव ने कहा था, “जब आप की उम्र बढ़ने लगती है तब रिश्ते अलग मोड़ लेने लगते हैं। मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैं खुश हूँ और मेरे बच्चे भी। मेरी और सोहैल की शादी कोई विवादित नहीं है। हम लोग एक दूसरे के पूरक हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -