रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ के लिए मुंबई के डीआरडीओ दफ़्तर पहुँच चुकी हैं। सीबीआई आज इस मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। केंद्रीय जाँच एजेंसी ने शुक्रवार (28 अगस्त 2020) को सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था। रिया चक्रवर्ती के अलावा उसके सहयोगी सैमुएल मिरांडा भी पूछताछ के लिए डीआरडीओ दफ्तर पहुँच चुके हैं।
Mumbai: #RheaChakraborty arrives at DRDO guest house, where CBI team investigating #SushantSinghRajputDeathCase, is staying pic.twitter.com/yioaQdWj5b
— ANI (@ANI) August 28, 2020
सीबीआई ने जाँच शुरू होने के ठीक 8 दिन बाद रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इसके पहले सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती से काफी लंबी पूछताछ की थी। गुरूवार (27 अगस्त 2020) को सीबीआई ने इस मामले में पहली बार रिया चक्रवर्ती के भाई को पूछताछ के लिए तलब किया था। जिसके बाद रिया चक्रवर्ती को शुक्रवार को होने वाली पूछताछ के लिए समन भेजा गया था।
Maharashtra: Rhea Chakraborty’s associate Samuel Miranda arrives at the DRDO guest house in Mumbai where the Central Bureau of Investigation team investigating #SushantSinghRajput‘s death case is staying. pic.twitter.com/7MybPPwPIu
— ANI (@ANI) August 28, 2020
इन घटनाओं के एक दिन पहले यानी 27 अगस्त 2020 को रिया चक्रवर्ती ने इंडिया टुडे से बात करते हुए सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपना पक्ष रखा था। रिया ने कहा यूरोप यात्रा के दौरान उन्हें पता चला कि सुशांत मानसिक रूप से अस्वस्थ्य हैं। यह साक्षात्कार 27 अगस्त 2020 को शाम 7 बजे प्रसारित हुआ था। साक्षात्कार में साफ तौर पर समझा जा सकता है कि राजदीप सरदेसाई सुशांत सिंह की कथित मानसिक बीमारी पर ज़ोर दे रहे थे।
उनकी बातों से ऐसा लग रहा है जैसे मानसिक बीमारी का आरोप वास्तविक तथ्य है। जबकि सुशांत सिंह का परिवार इस मुद्दे पर अपना पक्ष पहले ही रखा चुका था। उन्होंने कहा था कि पहले कभी सुशांत सिंह को इस तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई थी। न ही किसी विशेषज्ञ ने उनके संबंध में ऐसा कुछ कहा था। सुशांत पर मानिसक रूप से बीमार होने का आरोप अभी तक सिर्फ और सिर्फ रिया चक्रवर्ती ने लगाया है, जिन पर खुद इस मामले के संबंध में जाँच चल रही है।
वहीं दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय भी रिया चक्रवर्ती से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबी पूछताछ कर चुका है। क्योंकि इस मामले में ड्रग्स का पहलू भी सामने आया था। इसलिए नारकोटिक्स विभाग ने भी रिया चक्रवर्ती पर मामला दर्ज किया है। नारकोटिक्स विभाग भी जल्द ही रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजने की तैयारी कर रहा है। इसके पहले सीबीआई सुशांत सिंह के नौकर नीरज सिंह, बावर्ची केशव और अकाउंटेंट रजत मेवाती से भी पूछताछ कर चुकी है। इन सभी से मुंबई स्थित डीआरडीओ गेस्टहॉउस में पूछताछ हुई थी।
ED’s report nails the criminal gang that killed #SushantSinghRajput. The thugs are deep into drug-paddling, hostage-taking and extortion! #Unitedforjustice pic.twitter.com/XdMcGTWpUb
— United For Justice (@sushantf3) August 27, 2020
19 अगस्त को देश की सबसे बड़ी अदालत ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जाँच के आदेश दिए थे। इनके अलावा प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स ब्यूरो भी इस मामले की जाँच कर रहा है। निदेशालय ने जाँच में रिया चक्रवर्ती का फोन जब्त किया था जिसमें कई व्हाट्सएप चैट सामने आई थी। उनके ज़रिए ड्रग्स के इस्तेमाल से जुड़ी कुछ बातें सामने आई थीं। इसके बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने भी प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जाँच शुरू की थी।