Saturday, July 27, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनसुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI के समन पर पूछताछ के लिए DRDO दफ्तर...

सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI के समन पर पूछताछ के लिए DRDO दफ्तर पहुँची रिया चक्रवर्ती, सैमुएल मिरांडा: कड़ी पूछताछ जारी

सीबीआई ने जाँच शुरू होने के ठीक 8 दिन बाद रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इसके पहले सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती से काफी लंबी पूछताछ की थी। गुरूवार (27 अगस्त 2020) को सीबीआई ने इस मामले में पहली बार रिया चक्रवर्ती के भाई को पूछताछ के लिए तलब किया था।

रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ के लिए मुंबई के डीआरडीओ दफ़्तर पहुँच चुकी हैं। सीबीआई आज इस मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। केंद्रीय जाँच एजेंसी ने शुक्रवार (28 अगस्त 2020) को सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था। रिया चक्रवर्ती के अलावा उसके सहयोगी सैमुएल मिरांडा भी पूछताछ के लिए डीआरडीओ दफ्तर पहुँच चुके हैं।    

सीबीआई ने जाँच शुरू होने के ठीक 8 दिन बाद रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इसके पहले सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती से काफी लंबी पूछताछ की थी। गुरूवार (27 अगस्त 2020) को सीबीआई ने इस मामले में पहली बार रिया चक्रवर्ती के भाई को पूछताछ के लिए तलब किया था। जिसके बाद रिया चक्रवर्ती को शुक्रवार को होने वाली पूछताछ के लिए समन भेजा गया था।    

इन घटनाओं के एक दिन पहले यानी 27 अगस्त 2020 को रिया चक्रवर्ती ने इंडिया टुडे से बात करते हुए सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपना पक्ष रखा था। रिया ने कहा यूरोप यात्रा के दौरान उन्हें पता चला कि सुशांत मानसिक रूप से अस्वस्थ्य हैं। यह साक्षात्कार 27 अगस्त 2020 को शाम 7 बजे प्रसारित हुआ था। साक्षात्कार में साफ तौर पर समझा जा सकता है कि राजदीप सरदेसाई सुशांत सिंह की कथित मानसिक बीमारी पर ज़ोर दे रहे थे। 

उनकी बातों से ऐसा लग रहा है जैसे मानसिक बीमारी का आरोप वास्तविक तथ्य है। जबकि सुशांत सिंह का परिवार इस मुद्दे पर अपना पक्ष पहले ही रखा चुका था। उन्होंने कहा था कि पहले कभी सुशांत सिंह को इस तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई थी। न ही किसी विशेषज्ञ ने उनके संबंध में ऐसा कुछ कहा था। सुशांत पर मानिसक रूप से बीमार होने का आरोप अभी तक सिर्फ और सिर्फ रिया चक्रवर्ती ने लगाया है, जिन पर खुद इस मामले के संबंध में जाँच चल रही है। 

वहीं दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय भी रिया चक्रवर्ती से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबी पूछताछ कर चुका है। क्योंकि इस मामले में ड्रग्स का पहलू भी सामने आया था। इसलिए नारकोटिक्स विभाग ने भी रिया चक्रवर्ती पर मामला दर्ज किया है। नारकोटिक्स विभाग भी जल्द ही रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजने की तैयारी कर रहा है। इसके पहले सीबीआई सुशांत सिंह के नौकर नीरज सिंह, बावर्ची केशव और अकाउंटेंट रजत मेवाती से भी पूछताछ कर चुकी है। इन सभी से मुंबई स्थित डीआरडीओ गेस्टहॉउस में पूछताछ हुई थी।     

19 अगस्त को देश की सबसे बड़ी अदालत ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जाँच के आदेश दिए थे। इनके अलावा प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स ब्यूरो भी इस मामले की जाँच कर रहा है। निदेशालय ने जाँच में रिया चक्रवर्ती का फोन जब्त किया था जिसमें कई व्हाट्सएप चैट सामने आई थी। उनके ज़रिए ड्रग्स के इस्तेमाल से जुड़ी कुछ बातें सामने आई थीं। इसके बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने भी प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जाँच शुरू की थी।    

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -