सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जाँच में जुटी सीबीआई टीम को आज (अगस्त 26, 2020) एक चौंकाने वाली जानकारी मिली। एक्टर के साथ फ्लैट में रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने जाँच टीम को पूछताछ के दौरान बताया कि 8 जून को रिया ने फ्लैट छोड़ने से पहले 8 हार्ड ड्राइव नष्ट करवाई थीं।
सिद्धार्थ ने बताया कि हार्ड ड्राइव के लिए बाकायदा आईटी प्रोफेशनल को बुलवाया गया था। लेकिन यह साफ नहीं है कि उसे बुलाया किसने था। पिठानी के अनुसार, इस दौरान सुशांत और रिया दोनों कमरे में मौजूद थे और सब कुछ देख रहे थे। उनके अलावा डोमेस्टिक हाउसहेल्पर दीपेश सावंत और बावर्ची नीरज भी कमरे में थे।
#Sushant death case: 8 hard drives were destroyed before #Rhea left actor’s house, Siddharth Pithani to CBIhttps://t.co/Jaeccux63Z
— India Today Showbiz (@Showbiz_IT) August 26, 2020
गौरतलब है कि सीबीआई की स्पेशल जाँच टीम सुशांत केस में जाँच कर रही है। उन्होंने सिद्धार्थ और नीरज से अब तक दो बार पूछताछ कर ली हैं। इनके अलावा सुशांत के सीए संदीप श्रीधर से और पुराने अकॉउंटेंट रजत मेवाती से भी सवाल पूछे जा रहे हैं।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया के ख़िलाफ़ किया केस दर्ज
रिया की व्हॉट्सएप चैट का खुलासा होने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट की धाराओं 20, 22, 27 और 29 के तहत दर्ज किया गया है। इस केस में रिया के भाई, उनकी टैलेंट मैनेजर जया शाह और सुशांत के पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी व गौरव आर्या का नाम भी शामिल है।
इससे पहले NCB के डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने कहा था कि NCB सुशांत केस की जाँच भी शुरू करने जा रही है। इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक ईडी ने NCB को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि सुशांत से जुड़े कुछ लोग ड्रग्स लेते थे। कुछ लोगों का ड्रग्स डीलर से कॉन्टेक्ट भी था, लिहाजा बड़े पैमाने पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसकी जाँच शुरू करने वाली है।
Sushant Singh Rajput case: Rhea Chakraborty booked under Narcotic Drugs Acthttps://t.co/LtnDc3Xz57
— Amrita Bhinder (@amritabhinder) August 26, 2020
जानकारी के अनुसार, सीबीआई के सामने सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा ने कबूल किया था कि सुशांत मारिजुआना का नशा करते थे, लेकिन रिया के मोबाइल से जो खुलासे हुए हैं, उसके बाद से तो इस केस का ड्रग एंगल सबसे मजबूत दिखने लगा है। वहीं रिया के वकील ने उनकी ओर से सफाई देते हुए कहा कि चक्रवर्ती ने कभी भी ड्रग नहीं लिए, वे अपने ब्लड टेस्ट के लिए भी तैयार हैं।