Wednesday, July 16, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनबेसुध लेटी लड़की, अस्त-व्यस्त पड़े कपड़े... 'संतोषी माँ' सीरियल की अभिनेत्री ने शेयर किया...

बेसुध लेटी लड़की, अस्त-व्यस्त पड़े कपड़े… ‘संतोषी माँ’ सीरियल की अभिनेत्री ने शेयर किया अपना कास्टिंग काउच अनुभव, बताया – कोल्डड्रिंक में नशा डाल पिलाया

रतन ने आगे बताया कि दूसरे ऑडिशन से पहले उन्हें एक बेकार सी स्क्रिप्ट भेजी गई थी। इस बार भी रतन अपने साथी के साथ ऑडिशन के लिए पहुँची।

‘महाभारत’ और ‘संतोषी’ माँ जैसे सीरियलों में अभिनय कर चुकीं प्रसिद्ध TV अदाकारा रतन राजपूत ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को ले कर अपने अनुभव साझा किए गए हैं। उन्होंने अपने ऑडिशन में खुद को नशा देने का आरोप लगाते हुए एक लड़की को बेसुध देखने का दावा किया। रतन के मुताबिक तब लड़की के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। रतन को अकेले न आने के लिए भी डाँट पड़ी थी। उनका इंटरवियु शनिवार (15 जुलाई 2023) को आज तक पर प्रकाशित हुआ है।

15 जुलाई 2023 (शनिवार) को ‘आज तक’ को दिए गए एक इंटरव्यू में रतन सिंह ने अपना अनुभव साझा किया। कास्टिंग काउच को रतन ने नीयत का नाम दिया। कास्टिंग काउच पर बोलना आने वाली पीढ़ी के लिए जरूरी बताते हुए रतन ने कहा कि सभी को सच जानने का अधिकार है। कॉस्टिंग काउच की नीयत वालों को अभिनेत्री ने चावल में कंकड़ जैसा बताया। हालाँकि, इस दौरान उन्होंने पूरी इंडस्ट्री को गलत न कहने की अपील की। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि गलत सोच रखने वालों को निकाल दिया जाए।

बीते समय के ओशिवरा नाम के एक रेस्टोरेंट का जिक्र करते हुए रतन सिंह ने कहा कि उनको ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। वहाँ रतन अपने एक साथी के साथ पहुँचीं थीं। तब रतन का ऑडिशन एक जूनियर कॉर्डिनेटर ने लिया था। कॉर्डिनेटर ने रतन और उसके साथी को अंदर बुला कर पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दिया। कुछ सिप ले कर रतन और उनका साथी वापस घर लौट गए थे क्योंकि उन्हें कुछ समय बाद दूसरे ऑडिशन के लिए बुलावा आने की जानकारी दी गई। रतन का दावा है कि घर लौटने पर उन्हें और उनके साथी को एहसास हुआ कि कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीली चीज मिलाई गई थी।

रतन ने आगे बताया कि दूसरे ऑडिशन से पहले उन्हें एक बेकार सी स्क्रिप्ट भेजी गई थी। इस बार भी रतन अपने साथी के साथ ऑडिशन के लिए पहुँची। रतन के मुताबिक, दूसरे ऑडिशन की जगह बेहद अजीब सी थी जहाँ एक लड़की बेसुध लेटी थी। कमरे में लाइट भी बेहद मद्धिम थी। रतन का दावा है कि बेसुध लड़की के कपड़े बिखरे पड़े थे और उसके साथ गलत हो चुका था। इस दौरान ऑडिशन लेने वाला रतन के पास आया और लड़के को साथ लाने पर नाराजगी जताने लगा। हालाँकि, रतन ने उस लड़के को अपना भाई बताया और ऑडिशन वाली जगह से लौट आई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मैंने टलवाई मौत’- ग्रैंड मुफ्ती अबूबकर मुसलियार ने लिया निमिषा प्रिया की सजा रुकवाने का श्रेय: बोले- मैं पीड़ित परिवार को नहीं जानता, दूर...

यमन में भारतीय नर्स निमिषा की मौत की सजा टल गई है। भारतीय ग्रैंड मुफ्ती ने कहा है कि इसके लिए उन्होंने यमन के विद्वानों से बातचीत की थी।

रूस के साथ व्यापार किया तो लगेंगे कड़े प्रतिबंध: NATO का भारत-चीन-ब्राजील को अल्टीमेटम, यूक्रेन के साथ संघर्ष रोकने के लिए मॉस्को पर फूटा...

ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यूक्रेन के साथ शांति समझौता न करने पर रूस पर 100% टैरिफ और उसके साथ व्यापार करने वाले देशों पर भी प्रतिबंध लगेंगे।
- विज्ञापन -