बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में अपने बेटे आर्यन खान के गिरफ्तार होने के बाद से सुर्खियों में हैं। राज बब्बर, शेखर सुमन, तापसी पन्नू, ऋतिक रोशन सहित कई फिल्मी सितारे किंग खान के परिवार के समर्थन में उतर आए हैं। इसी बीच ‘इंडियन आइडल 12’ को जज कर रहे संगीतकार विशाल डडलानी और अभिनेता अली फजल भी शाहरुख की फैमिली के बचाव में उतर आए हैं।
विशाल ने ट्वीट किया, “अगर म्यूजिक कंपोजर्स की गिनती हो रही है तो मैं हूँ। अडानी बंदरगाह पर 3,000 किग्रा तालिबानी ड्रग्स की खेप से ध्यान भटकाने के लिए और भाजपा नेता के बेटे द्वारा किसानों की हत्या से ध्यान भटकाने के लिए शाहरुख और उनके परिवार को एक स्मोकस्क्रीन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।”
If Composers count, I am.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) October 9, 2021
SRK and his family are being used as a smokescreen, a soft target to distract from the 3000kg Talibani-drug haul at the Adani port, and to distract from the murder of farmers by the son of a BJP member/MLA.
Straight-up. https://t.co/dtk4YJ7ZHW
पिंक फ़्लॉइड के फेमस गाने का संदर्भ देते हुए अभिनेता अली फजल ने लिखा, “बाय’जू… वॉल में एक और ब्रीक्स, आज मेरे हेडफोन में बहुत जोर से बज रहा है।” गाने के बोल हैं, “हमें शिक्षा की जरूरत नहीं है।” उनके ट्वीट को उनकी गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा ने रीट्वीट किया है।
By’e’ju … Another brick in the wall – playing out rather loudly in my headfones today. https://t.co/xHlYzQSbch
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) October 10, 2021
मालूम हो कि विशाल डडलानी इससे पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार भी कर चुके हैं। पिछले साल जनवरी में दिल्ली के रमेश नगर के रोड शो में डडलानी ने केजरीवाल की पार्टी लिए प्रचार किया था।
गौरतलब है कि क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की शुक्रवार (8 अक्टूबर 2021) को किला कोर्ट ने जमानत की अर्ज़ी खारिज कर दी थी। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आरएम नेर्लिकर ने दो अन्य आरोपितों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी। वहीं, आर्यन की वजह से उनके अब्बा शाहरुख खान को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी बायजू (Byju) के एड-टेक चीफ ने शाहरुख के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।