वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुँच चुकी है। पहले अभ्यास मैच में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से है। इस बीच पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में परोसे जाने वाले खाने का मेन्यू सामने आया है। इसको लेकर नेटिजन्स पाकिस्तान को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिन्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही थी, उन्हें भारत में भरपेट खाने को मिल रहा है, ये क्या कम है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी क्रिकेटरों की डाइट में लैंब चॉप, मटन करी, बटर चिकन और भुनी हुई मछली शामिल है। इसके साथ ही बासमती चावल, स्पैगेटी, पुलाव आदि दिया जाएगा। उन्हें भारत की मशहूर हैदराबादी बिरयानी भी दी जा सकती है। बड़ी बात यह है कि पाकिस्तानियों के डाइट चार्ट में बीफ (गौमांस) को जगह नहीं दी गई है।
चूँकि पाकिस्तान गरीबी से जूझ रहा है। वहाँ लोगों को दो वक्त की रोटी भी ढंग से मिलना बड़ी बात है। गैस सिलेंडर से लेकर आटे तक के लिए लंबी-लंबी लाइन लगने के वीडियो सामने आते रहे हैं। वहीं, भारत आए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खाने में कई प्रकार की डिश परोसी जाएँगी। इसको लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा, “तुम लोग तो वर्ल्ड कप नहीं जीत पाओगे। मगर पाकिस्तान से अच्छा खाना तुम्हें यहाँ मिलेगा, यह कंफर्म है।”
तुम लोग तो वर्ल्ड कप नहीं जीत पाओगे, मगर पाकिस्तान से अच्छा खाना तुम्हें यहां मिलेगा यह कंफर्म है। https://t.co/BF8nogN66L
— SNJ_111 (@SNJ_111) September 28, 2023
अभिषेक चौधरी नामक यूजर ने लिखा, “पूरा पाकिस्तान अपनी टीम के भारत आने से गदगद है। बोल रहे हैं, दुनिया में कहीं तो 15-20 पाकिस्तानी डेढ़ महीने तक 3 टाइम पेट भर के खाना खाएँगे, ऊपर से उन 15-20 का आटा भी बचेगा।”
पूरा पाकिस्तान अपनी टीम के भारत आने से गदगद है। बोल रहे हैं, दुनिया में कहीं तो 15-20 पाकिस्तानी 3 टाइम पेट भर के खाना खाएंगे डेढ़ महीना 🤣🤣🤣
— अभिषेक चौधरी(सावरकर)🇮🇳↙️ (@abhishekaryan17) September 28, 2023
ऊपर से उन 15-20 का आटा भी बचेगा 🤣😂
पाकिस्तान क्रिकेट ने मेन्यू को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पर खिलाड़ियों को बीफ न मिलने की बात कही गई थी। इसको लेकर एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान में तो इन्हें खाना मिल नही रहा और यहाँ पेट भरके खाना दे रहे हैं तो ये नौटंकी।”
पाकिस्तान में तो इन्हे खाना मिल नही रहा, और यहा पेट भरके खाना दे रहे हे तो ये नौटकी। 🤡
— Hardik Raval (@Hardiix) September 29, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट नामक एक पैरोडी यूजर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भारत पहुँचने का वीडियो शेयर कर लिखा कि उन्हें मुफ्त में खाना मिलेगा। इसलिए चेहरे पर खुशी छाई हुई है।
📍Touchdown in Hyderbad, India 🇮🇳
— Pakistan Cricket (@TheRealPCCB) September 27, 2023
See the happiness in our eyes after knowing that food will be available for free.
Alhamdullilah 💚#PakistanCricketTeam | #CWC23pic.twitter.com/Wzi2MsBImE
एक यूजर ने खाने के लिए लगी भीड़ का वीडियो शेयर लिखा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत आई है और उनके डिनर की स्थिति कुछ इस तरह रही।
Pakistani cricket team arrived in India today and that’s how they had dinner pic.twitter.com/337H4mGk0x
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) September 27, 2023
अभिषेक त्यागी नामक यूजर ने लिखा, “बहुत दिनों बाद तीनों समय की रोटी मिली है-पाकिस्तान क्रिकेट टीम”
बहुत दिनों बाद तीनों समय की रोटी मिली है-
— Abhishek Tyagi (@Abhishe74470515) September 28, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट टीम😅🤣🤣