Saturday, July 27, 2024
Homeविविध विषयअन्यइंग्लिश बोलने से लेकर UPSC और बैंकिंग तक की FREE तैयारी करवा रही सरकार,...

इंग्लिश बोलने से लेकर UPSC और बैंकिंग तक की FREE तैयारी करवा रही सरकार, 15 मई तक कर सकते हैं Apply

AICTE नौकरी से संबंधित स्किल के लिए 49 कोर्स लेकर आई है। ये सारे कोर्स फ्री हैं और ऑनलाइन हैं। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में खुद को अपग्रेड करने का यह शानदार ऑफर है। इनमें डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और स्किल कोर्सेज शामिल हैं।

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) नौकरी से संबंधित हुनर के लिए 49 कोर्स लेकर आई है। ये सारे कोर्स फ्री हैं और ऑनलाइन हैं। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में खुद को अपग्रेड करने का यह शानदार ऑफर है। इनमें इनमें डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और स्किल कोर्सेज शामिल हैं। इनमें से कुछ कोर्सेज सभी लोगों के लिए खुले हैं, जबकि कुछ विशिष्ट स्ट्रीम के छात्रों के लिए है। इन कोर्स में अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 मई है। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट aicte.org पर आवेदन करना होगा।

इस वक्त लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में सभी स्कूल, विश्वविद्यालय, कोचिंग सेंटर्स बंद हैं। छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए स्कूल और सरकार विभिन्न प्रयास कर रहे हैं। छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज लगाई जा रही है। इसी बीच अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने एक नई पहल करते हुए विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से 49 फ्री कोर्सेज की सुविधा दे रही है। बता दें कि ये कोर्स अलग-अलग कंपनियों द्वारा ऑफर किए जा रहे हैं।

यह आवेदन ऑनलाइन रस्जिस्ट्रेशन के जरिए कोई भी व्यक्ति कर सकता है। आइए जानते हैं इनमें से कुछ कोर्सेज के बारे में जो सभी स्ट्रीम के लोगों के लिए मददगार है:

UPSC के लिए (NCERT से संबंधित)

UPSC परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें आधार का काम करती हैं। इस पाठ्यक्रम में, सिविल सेवाओं में आवश्यक सभी एनसीईआरटी पुस्तकों की मूल अवधारणाओं को जानेंगे और इससे यूपीएससी तैयारी शुरू करने में मदद मिलेगी। इसमें करियर लॉन्चर की यूपीएससी संकाय से संबंधित सर्वश्रेष्ठ 150 घंटे से अधिक की वीडियो कक्षाएँ शामिल हैं।

बैंकिंग की शुरुआती तैयारी

ऐसे लाखों आकांक्षी हैं, जो सरकारी बैंकिंग परीक्षाओं के माध्यम से बैंकिंग में प्रवेश करना चाहते हैं। एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के लिए सिर्फ नॉलेज की नहीं, बल्कि एग्जाम क्रैक करने की भी जरूरत होती है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक अपने स्कोर को अधिकतम करने के लिए रणनीतियों को विकसित करने के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में मॉक टेस्ट देना भी शामिल होता है। करियर लॉन्चर के बैंकिंग मॉक टेस्ट के साथ, आपको अपनी तैयारी के लिए 500 से अधिक ऑल इंडिया मॉक टेस्ट और कई बैंकिंग परीक्षाओं (40 से अधिक परीक्षाओं) के लिए 100 सेक्शनल मॉक टेस्ट प्राप्त होंगे।

इंटर्नशिप का मौका

इसमें छात्र लाइव डेटा और बिल्ड मॉडल पर काम करके मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीख सकेंगे। यह एक स्व-पुस्तक पाठ्यक्रम है, जो सात मॉड्यूलों में विभाजित है, जहाँ छात्र समय के साथ काम करना सीख सकते हैं।

इंग्लिश पर पकड़ और इंटरव्यू की तैयारी

WordsMaya द्वारा पेश किया गया यह पाठ्यक्रम नि:शुल्क है। इस कोर्स का उद्देश्य अंग्रेजी बोलने और लिखने के साथ-साथ आपके आत्मविश्वास को मजबूत करना भी है। यह व्यक्तित्व विकास और साक्षात्कार प्रशिक्षण भी प्रदान करता है। पाठ्यक्रम में 50 घंटे की चैट-आधारित इंटरैक्टिव ऑडियो-विज़ुअल सामग्री है।

डिजिटल मार्केटिंग

यह कोर्स सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM), कंटेंट मार्केटिंग, ई-मेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, वेब एनालिटिक्स और एकीकृत डिजिटल मार्केटिंग जैसी सोशल मिडिया स्किल में आपकी धार को तेज करेगा। इसकी कक्षाओं में पीपीटी, क्लास नोट्स, कैसेट, वीडियो और असाइनमेंट भी शामिल होंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -