Monday, June 5, 2023
Homeविविध विषयअन्य12 लाख दीयों से जगमगाएगी रामनगरी अयोध्या: CM योगी ने उतारी 'राम-सीता' की आरती,...

12 लाख दीयों से जगमगाएगी रामनगरी अयोध्या: CM योगी ने उतारी ‘राम-सीता’ की आरती, 3-D होलोग्राफिक शो आकर्षण का केंद्र

इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि 2030 तक अयोध्या दुनिया की सबसे बड़ी पर्यटक नगरी बन जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदी और हिंदू ने हमें एक-दूसरे से जोड़ा है, राम मंदिर आंदोलन हमारे लिए सीख है।

छोटी दीपावली के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज (3 नवंबर 2021) अयोध्या पहुँचे हैं। दरअसल अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव का आयोजन है। आज शाम सरयू घाट पर आज 9 लाख दीयों से जगमगाएगा। वहीं जिले भर में 12 लाख दीये जलाए जाएँगे। सीएम योगी ने अयोध्या पहुँच कर दीपोत्सव कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने अयोध्या में दिवाली समारोह में भगवान राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले कलाकालों को माला पहनाई। इस साल दीपोत्सव कार्यक्रम में 3-D होलोग्राफिक शो और प्रोजेक्शन मैपिंग भी होगी।

दीपोत्सव समारोह के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे। दोनों ने अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव समारोह से पहले निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि 2030 तक अयोध्या दुनिया की सबसे बड़ी पर्यटक नगरी बन जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंदी और हिंदू ने हमें एक-दूसरे से जोड़ा है, राम मंदिर आंदोलन हमारे लिए सीख है।

अयोध्या में 5वें दीपोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। आज सुबह श्रीराम के अयोध्या आगमन को प्रतीकात्मक रूप में दिखाया गया। इस दौरान अयोध्या में भव्य शोभा यात्रा निकली गई। रामायण कार्निवल थीम पर 11 रथों वाली झाँकी निकाली गई। भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण के साथ पुष्पक विमान से अयोध्या पहुँचे। उन्हें हेलीपैड से रामकथा पार्क तक रथ से लाया गया। इस दौरान भगवान राम का राज्याभिषेक सीएम योगी ने किया। आज शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान पूरा सरयू घाट रोशनी से जगमगाएगा। राम की पैड़ी से जुड़े 32 घाट पर करीब 9 लाख दीप जलेंगे। इस दीयों को घाट पर बिछाने का काम पूरा हो चुका है।

इसके अलावा अयोध्या के राम कथा पार्क में रामायण चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान सीएम योगी समेत तमाम अतिथि वहाँ मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा, “हमारी सरकार ने अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम 5 वर्ष पहले शुरू किया था और तब से लगातार ये आयोजन अपनी नई ऊँचाईयों को छूता दिखाई दे रहा है। राम जन्म भूमि में भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ पर्यटन की ढेर सारी संभावनाएँ बढ़ी हैं।” इसके साथ ही अयोध्या में आज 50 कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इसकी कुल लागत 661 करोड़ रुपए है।

दीपोत्‍सव को लेकर रामनगरी में इस बार खासा उत्‍साह नज़र आ रहा है। पूरी अयोध्‍यानगरी और उसके मंदिर पिछले कई दिनों से रोशनी में जगमगा रहे हैं। आज लगभग 9 लाख दीयों की जगमगाहट पूरी दुनिया देखेगी। पर्यटन विभाग की ओर से रामजन्मभूमि परिसर समेत हनुमानगढ़ी, कनक भवन, दशरथ राजमहल, भरतकुंड, दशरथ समाधि स्थल व मखभूमि समेत सभी सार्वजनिक महत्व के स्थलों पर तीन लाख दीये जलाने का इंतजाम किया गया है। इन दीयों को जलाने के लिए अलग-अलग टीमें भी गठित की गई हैं। 

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बिहार में जो पुल हुआ ध्वस्त, मनीष कश्यप ने कब की खोल दी थी वहाँ हुई धाँधली की पोल: वीडियो में जता दी थी...

मनीष कश्यप ने इन पुलों को लेकर जाँच बिठाने की माँग करते हुए कहा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो 5 वर्ष बाद बिहार में हर दिन कहीं न कहीं कोई पुल गिरेगा।

घर के बाहर कर दी गई थी अवधेश राय की हत्या, 32 साल बाद मुख्तार अंसारी को उम्रकैद: ₹1 लाख जुर्माना भी, सजा कम...

वाराणसी की एमपी-एमएलए अदालत ने अवधेश मर्डर केस में मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
259,935FollowersFollow
415,000SubscribersSubscribe